
इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं? भारत में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन विकल्प
क्या है खबर?
भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, MG मोटर्स और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही इस सेगमेंट में अपने उत्पादों को पेश कर चुकी हैं।
वहीं, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर, ऑडी, पोर्श और BMW जैसी लग्जरी कार कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर चुकी है।
आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
टाटा नेक्सन EV: कीमत 14 लाख रुपये से शुरू
भारतीय बाजार में टाटा की नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जो 129hp और 245nm का टार्क जनरेट करती है।
यह सिर्फ 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तक है।
अगर चार्जिंग की बात करें तो DC फास्ट चार्जर के जरिए यह 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
#2
हुंडई कोना: कीमत 23 लाख रुपये से शुरू
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में क्लोज्ड ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉयलर, रैप अराउंड टेललाइट्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
वाहन में 39.2kWh की बैटरी के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 134.14hp/394.91Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह 452 किमी की रेंज देती है।
#3
MG ZS EV: कीमत 20.99 लाख रुपये से शुरू
MG ZS EV के बाहरी डिजाइन की बात करें तो कार को क्रोम-एक्सेंट ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, स्कल्प्टेड बोनट, वाइड ब्लैक-आउट एयर डैम और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एक सिंपल लुक दिया गया है।
इसमें लेदर सीट के साथ 5-सीटर केबिन, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, पावर विंडो और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
यह 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
#4
जगुआर I-पेस: कीमत 1.05 करोड़ से शुरू
जगुआर I-पेस में एक ढलान वाली छत, नए डिजाइन के बंपर, लाइटिंग के लिए ऑल LED सेटअप और 19 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए हैं।
केबिन में पांच सीटें, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड, सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक 16-स्पीकर साउंड सिस्टम और 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।
यह कार 394.26hp/696Nm का आउटपुट जनरेट करती है और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और 90kWh बैटरी के के माध्यम से 470 किमी की रेंज प्रदान करती है।
#5
ऑडी e-ट्रॉन: कीमत 1.17 करोड़ रुपये
डिजाइन की बात करें तो ऑडी e-ट्रॉन में नए बोनट, बड़ा सिंगल-फ्रेम ग्रिल, ट्राई-एंगुलर एयर वेंट के साथ बम्पर, और स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
e-ट्रॉन 40 वैरिएंट में 204hp इलेक्ट्रिक मोटर और 83.4kWh बैटरी मिलती है, जबकि रेंज-टॉपिंग 50 मॉडल में 302hp ट्विन-मोटर सेटअप, 83.4kWh बैटरी और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर 560 की रेंज प्रदान करती है।
#6
मर्सिडीज-बेंज EQC: कीमत 1.06 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में होनी ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार EQC को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है और यह सिंगल वेरिएंट 400 4MATIC में उपलब्ध है।
EQC को 80 kWh के बैटरी पैक से पावर मिलती है जिससे यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
आपको बता दें कि इसका प्योर-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 408 PS की पावर और 760 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।