
सिंपल एनर्जी खोलेगी दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया EV प्लांट, किया 2,500 करोड़ रुपये का निवेश
क्या है खबर?
सिंपल एनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि वह तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर 2,500 करोड़ रुपये के निवेश वाले एक प्लांट का निर्माण करेगी।
दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्लांट सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन करेगा और डिलीवरी शुरू करेगा। पहला प्लांट 2022 की शुरुआत तक चालू हो जाएगा।
आइये, इसके बारे में जानते हैं।
निवेश
दो चरणों में खुलेगा प्लांट
तमिलनाडु सरकार के साथ हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार, कंपनी के निर्माण कार्यों को दो चरणों में बांटा गया है।
इसमें पहले चरण में पहला प्लांट दो लाख वर्ग फुट के क्षेत्र के साथ शूलगिरी (होसुर) के पास बनाया जा रहा है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट्स होगी।
दूसरे चरण में कंपनी 600 एकड़ भूमि में अपना दूसरा प्लांट बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दूसरा प्लांट 2023 तक खोला जाना है।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
सिंपल एनर्जी के संस्थापक और CEO सुहास राजकुमार ने कहा, "तमिलनाडु ने हमें EV इको सिस्टम बनाने का विश्वास दिलाया है जो हमारे लॉन्ग टर्म लक्ष्यों को प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस समझौते के साथ हम भारत में भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का नेतृत्व करने के लिए एक संसाधनपूर्ण इको सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो तेजी से कार्बन को कम करने के देश के लक्ष्य को मदद करेगा।"
कारण
EV सेगमेंट में क्यों जोर दे रही कंपनियां ?
भारत में जिस रफ्तार से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ थी है, इससे ज्यादातर कंपनियां इस सेगमेंट की ओर आकर्षित हो रही है।
न सिर्फ ऑटोमेकर बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनियां जैसे ओला और बाउंस भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।
2020 में भारत में EV मार्केट 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 375 अरब रुपये) की थी, जो 2026 तक आते-आते 47 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,540 अरब रुपये) तक पहुंच जाएगी ।
जानकारी
एथर पहले ही लगा चुकी है ऐसे प्लांट
एथर एनर्जी ने हाल में घोषणा की है कि वह तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी।
साथ ही दावा किया है कि इससे कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के होसुर में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की थी।
वहीं, उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 650 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला के पास है दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्कूटर फैक्ट्री
वर्तमान में ओला फ्यूचर फैक्ट्री दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लांट है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सिर्फ महिलाओं द्वारा चलने वाला प्लांट भी है। इसने 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया है।
अपनी पूरी क्षमता के साथ यह प्लांट सालाना 20 लाख उत्पादों को तैयार करता है।
कंपनी ने दावा किया है कि पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद यह फैक्ट्री प्रति वर्ष एक करोड़ यूनिट स्कूटर का निर्माण करने में सक्षम होगी।