15 अगस्त को लॉन्च होगी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या है खबर?
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की स्टार्ट-अप कंपनी सिंपल एनर्जी ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।
सिंपल एनर्जी का डेवलेपमेंट सेंटर बेंगलुरु शहर में है और कंपनी अपना पहला मैनुफैक्चरिंग प्लांट भी यहीं लगा रही है।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी बुकिंग चालू नही की है, कंपनी इसकी बुकिंग अमाउंट और बुकिंग डेट के बारे में लॉन्चिंग के बाद ही बताएगी।
खूबी
मिलेंगे चार राइडिंग मोड
राइडर के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सिंपल वन में चार राइडिंग मोड दिए गए हैं, साथ ही साथ इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक भी दिए हुए है।
कंपनी की मानें तो इसमें 4.8kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 9.4hp का पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग के बाद 240 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
अन्य फीचर्स
बैटरी चार्जिंग और टॉप स्पीड
सिंपल वन स्कूटर के अंदर आपको फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी मिलेगा।
इस स्कूटर को सामान्य सॉकेट से ही चार्ज किया जा सकता है, लेकिन फास्ट चार्जिंग सिस्टम के जरिए इसे सिर्फ 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फुल चार्जिंग में करीब एक घंटे का समय लगेगा।
सिंपल वन सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप-स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
तुलना
क्या ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे पाएगी सिंपल वन?
ओला इलेक्ट्रिक ने भी मंगलवार को ही घोषणा की है कि वह अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी।
ओला ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाईटेक फीचर्स से लैस किया है।
दोनों स्कूटर ने अपने सेगमेंट में ख़ास जगह बनाई हैं। वहीं देखने वाली बात यह होगी कि क्या सिंपल वन भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाकर ओला को टक्कर दे पाती है या नहीं।
जानकारी
कितनी होगी कीमत
सिंपल एनर्जी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी प्रतिद्वंद्वी कीमत में लॉन्च करने की तैयारी में है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को 1.10 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है।