दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
एथर एनर्जी ने सोमवार को घोषणा की है कि वह तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। साथ ही दावा किया है कि इससे कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में एथर की 450X और 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध है और कंपनी इनका उत्पादन 1.2 लाख से बढ़ा कर 4 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक करने पर विचार कर रही है।
क्या आप जानते हैं?
S340 था एथर एनर्जी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
एथर एनर्जी की स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। फरवरी 2016 में कंपनी ने बैंगलोर में एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन सर्ज में अपना पहला स्कूटर S340 को पेश किया था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया।
प्रतिद्वंदिता
बढ़ती जा रही है कंपनियों के बीच प्रतिद्वंदिता
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के होसुर में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की थी।
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक, TVS, ओकिनावा जैसी अन्य कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती हैं और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए धीरे-धीरे इनमें प्रतिद्वंदिता बढ़ती जा रही है।
ओला इलेक्ट्रिक के बाजार में प्रवेश और इसके 10 लाख यूनिट प्रति वर्ष के मैन्युफैक्चरिंग लक्ष्य ने इस प्रतिद्वंद्विता को और तेज कर दिया है।
जानकारी
क्यों है ओला इलेक्ट्रिक से मुकाबला?
ओला की तुलना में एथर अधिक पुरानी कंपनी है और EV सेगमेंट में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
दूसरी तरफ ओला ने कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में खुद को मजबूत कर लिया है।
अक्टूबर में एथर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री संख्या दर्ज करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 12 गुना वृद्धि दर्ज की थी। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी का सबसे अधिक मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक से है।
बयान
कंपनी के CEO ने दिया यह बयान
एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने कहा, "देश भर में EV की मांग बढ़ रही है। हालांकि, हम पहले से ही पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और उत्पादन बढ़ाने के लिए दुसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर रहे हैं।"
निवेश
उत्पादन बढाने के लिए कंपनियां कर रही हैं निवेश
भारत में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे देखते हुए एथर कंपनी अगले पांच वर्षों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 650 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है ताकि स्कूटर की मांग को पूरा किया जा सके।
हीरो इलेक्ट्रिक ने भी कहा है कि वह लुधियाना में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी। ओकिनावा भी राजस्थान के भिवाड़ी में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने के प्रयास में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी।