
टेस्ला ने बच्चों के लिए लॉन्च की साइबरक्वॉड बाइक, लगभग 1.42 लाख रुपये है कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने बच्चों के लिए साइबरक्वॉड नाम की एक चार पहिया ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,900 डॉलर (लगभग 1.42 लाख रुपये) हैं।
बच्चों के लिए ऑल-इलेक्ट्रिक साइबरक्वॉड वर्तमान में अमेरिका में टेस्ला वेबसाइट पर ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग दो से चार सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
साइबरक्वॉड को बच्चों की पसंदीदा प्ले-कार के मुताबिक डिजाइन किया गया है, जिससे बच्चों में इसके प्रति काफी उत्साह बना हुआ है।
फीचर्स
बाइक को इन फीचर्स से किया गया है लैस
एक ATV होने के नाते साइबरक्वॉड बाइक साइबरट्रक डिजाइन से प्रेरित है।
इसे फुल स्टील फ्रेम के साथ बनाया गया है और एक आसान राइडिंग के लिए कुशन वाली सीटों और एडजेस्टेबल सस्पेंशन को जोड़ा गया है।
इसके साथ ही बाइक के पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक और LED लाइट भी है। आपको बता दें कि साइबरक्वॉड बाइक टेस्ला की इलेक्ट्रिक ATV का ही बड़ा रूप है, जिसे साइबरट्रक की ग्लोबल लॉन्चिंग के समय पेश किया गया था।
जानकारी
किन बच्चों के लिए है यह बाइक?
जैसा कि कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है, नयी साइबरक्वॉड बाइक आठ साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है।
इसमें 5mph (यानी 8 किमी प्रति घंटे), 10mph और 15mph के तीन स्पीड सेटिंग्स भी मिलते हैं, जिससे हर उम्र के बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार इसे चला सकते हैं।
खास बात है कि साइबरक्वॉड बच्चों के लिए है, लेकिन 68 किलोग्राम से कम वजन के वयस्क भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैटरी
क्या है बैटरी रेंज?
साइबरक्वॉड में 36 वॉल्ट का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 15 मील (लगभग 24 किमी) की रेंज और 10 मील प्रति घंटे (लगभग 16 किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड देता है।
वहीं, जरूरत पड़ने पर इसकी टॉप स्पीड को 8 से 16 किमी प्रति घंटे तक कम भी किया जा सकता है।
ATV को फुल चार्ज होने में पांच घंटे तक का समय लगता है और इसकी रेंज यूजर के वजन और राइडिंग स्टाइल पर निर्भर करेगी।
न्यूजबाइट्स (बोनस इंफो)
बाजार में पहले से मौजूद है टेस्ला का साइबरट्रक
टेस्ला वर्तमान में अपने साइबरट्रक के उत्पादन पर काम कर रही है। साइबरट्रक ने पहले ही 13 लाख यूनिट के लिए बुकिंग हासिल कर ली है और इसे 2023 तक डिलीवर किया जाएगा।
बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक को पहली बार 2019 के नवंबर में प्रदर्शित किया गया था और टेस्ला का दावा है कि साइबरट्रक की एक बार चार्ज करने पर लगभग 950 किमी की दूरी तय कर सकती है।