भारत में आए लग्जरी कार मासेराती ट्रोफियो के तीन मॉडल्स, शुरुआती कीमत 1.99 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता मासेराती ने भारत में अपने ट्रोफियो मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। इन कारों को एंट्री-लेवल घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे और लेवांटे लग्जरी SUV के ट्रोफियो वर्जन के रूप में पेश किया गया है। आपको बता दें ये तीनों कारों के बेस मॉडल्स भी भारत में बिक्री के लिए मौजूद हैं। आक्रामक लुक के साथ नई ट्रोफियो कारों को फेरारी में इस्तेमाल होने वाला V8 इंजन दिया गया है। तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
आक्रामक लुक के साथ आई है ट्रोफियो
मासेराती ने ट्रोफियो को मानक मॉडल से अलग करने के लिए अपग्रेड किया है। ट्रोफियो रेंज सभी कारों में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक आक्रामक फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनलेट और कार्बन फाइबर स्प्लिटर के साथ-साथ कार्बन फाइबर साइड स्कर्ट शामिल हैं। जहां सेडान 21-इंच के एल्युमिनियम ओरियन व्हील्स के साथ आती है, वहीं लेवांटे SUV में 22-इंच के बड़े व्हील्स लगे हैं। लेवांटे ट्रोफियो 14 बाहरी पेंट विकल्पों के साथ भी आती है।
लग्जरी फीचर्स से लैस है पूरा केबिन
इन कारों के केबिन की बात करें तो लेवांटे ट्रोफियो और क्वाट्रोपोर्टे ट्रोफियो पिएनो फियोर फुल-ग्रेन नेचुरल लेदर के साथ आते हैं। इसके अलावा, हेडरेस्ट में ट्रोफियो बैज और सीटों, डोर आर्मरेस्ट और डैशबोर्ड पर लाल रंग की सिलाई दिखाई देती है। क्वाट्रोपोर्टे ट्रोफियो में मासेराती मल्टीमीडिया असिस्टेंट (MMA) के साथ एक नया 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जबकि लेवांटे ट्रोफियो में वही 8.4-इंच टचस्क्रीन है जिसमें बेहतर रिजोल्यूशन और ग्राफिक्स हैं।
कारों में दिया गया है जबरदस्त V8 इंजन
ट्रोफियो रेंज में 3,799cc द्वि-टर्बोचार्ज्ड 90-डिग्री V8 पेट्रोल इंजन है जो, 572bhp की पावर और 730Nm का टार्क जनरेट करता है। लेवांटे ट्रोफियो एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और एक रियर लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटे है। दूसरी ओर, क्वाट्रोपोर्टे घिबली ट्रोफियो में सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप है, जो 4.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है और 326 किमी प्रति घंटे तक जा सकता है।
ये है मासेराती ट्रोफियो की कीमत
भारत में मासेराती ट्रोफियो 1.99 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। इसके घिबली ट्रोफियो की कीमत 1.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.20 करोड़ रुपये तक जाती है, जबकि मासेराती लेवांटे की शुरुआती कीमत 2.38 करोड़ रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.75 करोड़ रुपये हैं। मासेराती क्वाट्रोपोर्टे ट्रोफियो की कीमत 2.32 करोड़ रुपये से 2.65 करोड़ रुपये के बीच है। भारत में यह BMW, मर्सिडीज AMG-A 45 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
भारत में उपलब्ध है मासेराती के छह मॉडल्स
मासेराती ट्रोफियो के तीनों मॉडल्स लॉन्च के अलावा ब्रांड के कुल छह मॉडल्स भारत में बिक्री के लिए पहले से मौजूद हैं। इनमें मासेराती MC 20, घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे, मासेराती ग्रैनकैब्रियो, मसरती ग्रैनटूरिस्मो और लेवांटे SUV शामिल हैं। इसमें सबसे कम कीमत पर घिबली सेडान कार 1.15 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो दूसरी तरफ 3.50 करोड़ रुपये के साथ मासेराती MC 20 की कीमत सबसे अधिक है।