इलेक्ट्रिक स्कूटर और ड्राइवरलेस कारें लाएगी वनप्लस? भारत में लिया ट्रेडमार्क
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EV) का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और एक के बाद एक कई कंपनियां इससे जुड़ी शुरुआत के संकेत दे रही हैं।
ओला से लेकर शाओमी, रियलमी और ओप्पो तक इस वेंचर में कदम रख चुकी हैं या फिर इसकी योजना बना रही हैं।
सामने आया है कि चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस भी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में कदम रख सकती है।
वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के साथ पहचान बनाई और अब दूसरे डिवाइसेज भी ला रही है।
रिपोर्ट
ड्राइवरलेस कार ला सकती है वनप्लस
रशलेन के मुताबिक, वनप्लस लंबे वक्त से ऑटोमोटिव वर्ल्ड में कदम रखने की तैयारी कर रही है।
साल 2019 में कंपनी ने वार्प कार नाम से एक इलेक्ट्रिक सुपरकार अपनी वेबसाइट पर टीज की थी।
हालांकि, 1 अप्रैल को टीज किए जाने के चलते यूजर्स ने इसे एक मजाक ही माना था।
वनप्लस ने मजाकिया लहजे में बताया था कि इस कार को चलाने के लिए स्टेयरिंग व्हील की जरूरत नहीं होगी और स्मार्टफोन ही काफी होगा।
दावा
कंपनी ने किया था ऐसी कार का दावा
वार्प कार को लेकर वनप्लस ने दावा किया था कि स्मार्टफोन जेस्चर्स की मदद से इस कार को कमांड्स दिए जा सकेंगे।
कंपनी ने कहा था कि यह कार 6T-K टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, यानी कि इसके चलाने के लिए कम से कम वनप्लस 6T स्मार्टफोन की जरूरत होगी।
वनप्लस ने दावा किया था कि यह कार केवल तीन सेकेंड में 0 से 60mph की स्पीड पर पहुंचेगी और सिंगल चार्ज पर करीब 467 किलोमीटर तक चलेगी।
मजाक
दावे से अलग होगी वनप्लस की इलेक्ट्रिक कार
टेक कंपनी ने दावा किया था कि केवल 20 मिनट चार्ज करने के बाद वार्प कार को करीब 435 किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार किया जा सकेगा।
मॉडर्न केबिन और ड्राइवर-फोकस्ड कॉकपिट में टिंटेड कार्बन फाइबर एक्सेंट और मरांडी ग्रे लेदर ट्रिम वाली जिस कार को वनप्लस ने टीज किया था, असली प्रोडक्ट उससे कहीं अलग होगा।
अभी EVs मार्केट काफी बड़ा है, ऐसे में देखना होगा कि वनप्लस इसमें क्या नया कर पाती है।
टू-व्हीलर
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाने की तैयारी
भारत में वनप्लस लाइफ नाम से ऑटोमोटिव कैटेगरी में रजिस्टर करने वाली वनप्लस किसी सुपरकार से पहले टू-व्हीलर लॉन्च कर सकती है।
इस वीइकल से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और ऐसे में कयास लगाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं है।
वनप्लस के अलावा ऐपल और सोनी भी इलेक्ट्रिक कार बनाने की कोशिश में जुटी हैं, जिनसे जुड़े लीक्स सामने आते रहे हैं।
इस मार्केट में अभी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला सबसे ऊपर है।
रियलमी
वनप्लस के साथ रियलमी का जुड़ाव
हाल ही में ओप्पो की सबब्रैंड से इंडिपेंडेंट कंपनी बनी रियलमी ने भी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ा ट्रेडमार्क लिया है।
बताना जरूरी है, रियलमी, ओप्पो और वनप्लस सभी एक ही पैरेंट BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी हैं।
ऐसे में संभव है कि तीनों कंपनियों की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) टीमें साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वीइकल्स डिवेलप करें और नए मार्केट में कदम रखें।
रियलमी पहले ही सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर से जुड़े संकेत दे चुकी है।