लॉन्च हुआ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला और चेतक जैसे टू-व्हीलर्स को देगा टक्कर
क्या है खबर?
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च कर दिया है।
इसे ओला, बजाज चेतक और एथर 450X के प्रतिद्वंदी के रूप में बाजार में पेश किया गया है।
236 किमी की अधिकतम रेंज और 105 किमी की टॉप स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1,947 रुपये की टोकन मनी देकर बुक करा सकते हैं।
तो आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
फीचर्स
7-इंच का टचस्क्रीन पैनल है स्कूटर में
सिंपल वन एक कनेक्टेड स्कूटर है जिसे 7-इंच टचस्क्रीन पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
4G कनेक्टिविटी के साथ इसमें ब्लूटूथ और जियो-फेंसिंग के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल को जोड़ा गया है।
साथ ही इसमें रिमोट टेलीमेट्रिक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हैं।
स्कूटर में 30 लीटर का बूट कपैसिटी और 12 इंच के पहिये दिए गए हैं।
बैटरी रेंज
सिंपल वन में है रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.8kWh के रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है।
सात किलो वजनी इस बैटरी को किसी भी 15A चार्जिंग सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है।
स्कूटर 236 किमी की अधिकतम रेंज देने का दावा करता है, जबकि इको मोड में यह 203 किमी तक का रेंज देगा।
इतना ही नहीं यह 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.6 सेकेंड में पकड़ लेता है और स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने पेटेंट कराया है ब्रेकिंग सिस्टम
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ एक ट्यूबलर स्टील चेसिस दिया गया है।
वहीं, सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए इसमें प्रोग्रेसिव मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 200mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम को इन-हाउस विकसित किया गया है और सिंपल एनर्जी द्वारा पेटेंट भी कराया गया है।
सिंपल वन को पब्लिक चार्जिंग के साथ-साथ सिंपल लूप चार्जिंग नेटवर्क के द्वारा होम चार्ज भी किया जा सकता है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है सिंपल वन
सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह चार ड्राइविंग मोड-इको, राइड, डैश और सोनिक और चार कलर-रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में मार्केट में उपलब्ध है। फिलहाल इसे भारत के 13 राज्यों में लॉन्च किया गया है।