लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन लोगों के लिए भारत में उपलब्ध हैं ये विकल्प
ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी आम आदमी के लिए चिंता का विषय बन गई है। भारत में लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए 110 रुपये तक खर्च करने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग एक खतरे के रूप में उभर रहा है। प्रदूषण से बचने के लिए ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करना शुरू कर दिया है। आइये जानते है भारत में उपलब्ध टॉप लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में।
मर्सिडीज बेंज EQC
मर्सिडीज बेंज EQC को 1.04 करोड़ रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV है। कार में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 80kWh की बैटरी लगी है, जो 402.30bhp की पावर के साथ 760Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इससे कम से कम 439 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। यह 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
जगुआर I-पेस
जगुआर I-पेस को 1.06 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। कार में 90kWh की मोटर दी गई है, जो 394.26bhp की पावर के साथ-साथ 696nm का टॉर्क जनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह कार 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
ऑडी ई-ट्रॉन GT
जर्मन ऑटोमेकर ऑडी ने नई ई-ट्रॉन GT इलेक्ट्रिक कार को भारत में 1.8 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 245 किमी प्रति घंटे की है और यह महज 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है।
ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक
ऑडी की ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक कार को 1.18 करोड़ रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। ई-ट्रॉन में 71 किलोवाट और 95 किलोवाट के दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, जो क्रमशः 313hp की पावर और 540Nm का टॉर्क और 408bhp की पावर और 664Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। आपको बता दें कि यह कार 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड के साथ चल सकती है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में क्लोज्ड ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रैप-अराउंड टेललाइट्स और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है। वाहन में 39.2kWh की बैटरी के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जो 134.14hp की पावर और 394.91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 23.79 रुपये की यह कार452km की रेंज प्रदान करती है।