ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री को चलाएंगी केवल महिलाएं, पहले बैच ने किया ज्वॉइन
ओला कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके जानकरी देते हुए बताया है कि ओला इलेक्ट्रिक अपने कारखाने में 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार देगी। तमिलनाडु में ओला की फ्यूचर फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी, जिसे पूरी तरह महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा, 'आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की आवश्यकता है!' आइये जानते हैं पूरी खबर।
हो चुका है पहले बैच की महिलाओं का चयन
फैक्ट्री के पहले बैच में काम करने के लिए कुछ महिलाओं का चयन भी हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में अगले बैच का चयन भी किया जा सकता है। भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पहली बैच की महिलाओं को फीचर किया गया है। अग्रवाल ने एक ब्लॉग भी लिखा है, जिसके मुताबिक कंपनी के फैक्ट्री में काम करने वाली भारत की यह महिलाएं भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
CEO भाविश अग्रवाल का ट्वीट
27 फीसदी तक बढ़ सकती है GDP- अग्रवाल
अग्रवाल के मुताबिक महिलाओं को रोजगार के मौके दिए जाने से न सिर्फ उनके व उनके परिवार की जिंदगी बेहतर होगी बल्कि यह पूरे समाज के लिए सकारात्मक होगा। अगर भारत में महिलाओं को रोजगार के मौके दिए जाएं तो GDP 27 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। उन्होंने आगे कहा की भारत को दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए महिलाओं की स्किल बढ़ानी होगी और उन्हें रोजगार के मौके उपलब्ध कराने होंगे।
एक करोड़ यूनिट प्रति वर्ष निर्माण का है लक्ष्य
ओला ने पिछले साल तमिलनाडु में फैक्ट्री खोलने का ऐलान किया था। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री है। कंपनी पहले साल में 10 लाख यूनिट्स स्कूटर का निर्माण करेगी और बाद में बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे बढ़ा कर 20 लाख यूनिट प्रति वर्ष कर दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद यह फैक्ट्री प्रति वर्ष एक करोड़ यूनिट स्कूटर का निर्माण करने में सक्षम होगी।
ऐसा करने वाली पहली ऑटो कंपनी होगी ओला
ओला फ्यूचर फैक्ट्री में 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी और इकलौती सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली मोटर वाहन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बन जाएगी।
15 अगस्त को लॉन्च हुई थी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दें कि कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और 8 सिंतबर से इनकी बिक्री शुरू होने वाली थी। हालांकि, वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतों के कारण ग्राहक इसकी खरीदारी नहीं कर पाए और इस वजह से अब 15 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। कंपनी ने अपनी ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट- S1 (कीमत- 99,999 रुपये) और S1 प्रो (कीमत- 1,29 लाख रुपये) पेश किया था।