
BSA मोटरसाइकिल ने एक बार फिर की वापसी, पेश किया पहला गोल्डस्टार 650 मॉडल
क्या है खबर?
हाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने 60 के दशक की ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय बाइक BSA मोटरसाइकिल को फिर से पेश करने की बात कही थी और अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश के दिया गया है।
BSA की इस मोटरसाइकिल को गोल्डस्टार 650 नाम दिया गया है।
बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम से ही BSA मोटरसाइकिलों की शुरुआत हुई थी, इसलिए इसे 4 से 12 दिसंबर तक वहां शोकेस भी किया जाएगा।
इतिहास
1910 में शुरू हुई थी BSA मोटरसाइकिल
1861 में शुरू की गई बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA) को बर्मिंघम में स्थापित किया गया था और कई सालों तक कंपनी ने हथियारों के निर्माण पर फोकस किया था।
कंपनी ने 1910 में मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू किया और 1960 के दशक के मध्य तक ब्रिटेन की सफल कंपनियों में से एक बन गई थी।
बाद में जापानी निर्माताओं के ग्लोबल मार्केट में प्रवेश से 1972 तक कंपनी दिवालिया हो गई थी।
लुक
कैसा है नई बाइक का लुक ?
BSA गोल्डस्टार 650 बाइक को रेट्रो थीं के साथ पेश किया गया है।
इसमें इंटीग्रेटेड DRL, LED टेल लैंप, टियर ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक और चौड़े सेट हैंडलबार के साथ एक गोल हेडलैंप शामिल किए गए हैं। साथ ही बाइक के आगे और पीछे चौड़े फेंडर भी देखने को मिलते हैं।
गोल्डस्टार के पूरे बॉडी पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जो हेडलैंप से लेकर एग्जॉस्ट पाइप तक दिखाई पड़ते हैं।
इंजन
बाइक को मिला है 650cc का इंजन
क्लासिक लीजेंड्स BSA मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड के पावरट्रेन के साथ पेश की है।
मोटरसाइकिल में 650cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो लगभग 47 hp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
पावरट्रेन के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बाइक को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा।
आपको बता दें कि क्लासिक लीजेंड्स के पास वर्तमान में 293cc और 334cc के सिंगल-सिलेंडर मोटर्स हैं। वही कंपनी भारत में येज्दी रोडकिंग को भी फिर से ला रही है।
बयान
हर चीज का रखा गया है विशेष ध्यान- सह-संस्थापक
यूनाइटेड किंगडम (UK) में मोटरसाइकिल लाइव शो में 4 दिसंबर, 2021 को BSA गोल्ड स्टार अपनी सार्वजनिक शुरुआत करेगी।
क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने पुष्टि की है कि नई BSA मोटरसाइकिल के डिजाइन को UK में विकसित किया गया है और इसे और इसे भारत के अलावा वहां भी बनाया जाएगा।
थरेजा ने यह भी खुलासा किया कि लाइनों से लेकर टायर तक हर चीज पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
BSA मोटरसाइकिल की कीमतों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर इसे नई तकनीक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 5,000 पाउंड से 10,000 पाउंड (लगभग 4.9 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये) के बीच बाजार में लाया जाएगा।
न्यूजबाइट्स (बोनस इंफो)
ब्रिटेन सरकार दे रही है अनुदान
ब्रिटेन की लोकप्रिय मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने क्लासिक लेजेंड्स को 4.6 मिलियन यूरो (लगभग 39.2 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है।
यह अनुदान राशि बैनबरी में सेंटर खोलने के लिए आवश्यक राशि का लगभग आधा है। इससे न सिर्फ इस क्लासिक मोटरसाइकिल को वापस लाया जाएगा बल्कि इससे वहां नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
उम्मीद है कि पहला उत्पादन अगले साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।