इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर लॉन्च करेगी कोमाकी, सिंगल चार्ज में चलेगी 250 किलोमीटर
क्या है खबर?
कोमाकी इलेक्ट्रिक जल्द ही अपनी लाइनअप में बैटरी से चलने वाले दो-पहिया सेगमेंट में कुछ जबरदस्त मॉडल पेश कर सकती है।
बता दें कि कंपनी अब भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर को लॉन्च करने के लिए तैयार है और दावा कर रही है कि यह बाइक 250 किलोमीटर की प्रति-चार्ज रेंज की प्रदान करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक को रेट्रो लुक दिया जायेगा।
आइये, बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
कोमाकी एक भारतीय कंपनी है और इसने 2016 में इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय में कदम रखा। यह किफायती वाहनों को पेश करने के लिए जानी जाती है।
कंपनी ई-रिक्शा और ई-लोडर का भी निर्माण करती है और वर्तमान में इसके पोर्टफोलियो में चार इलेक्ट्रिक बाइक्स और छह इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित 11 वाहन उपलब्ध हैं।
कोमाकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर XGT KM कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और अब तक इसकी एक लाख यूनिट्स बिक चुकी है।
जानकरी
चार किलोवाट की बैटरी के साथ आएगी बाइक
रिपोर्ट्स की मानें तो कोमाकी रेंजर को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जायेगा। आधिकारिक रूप से पेश होने से पहले ही कंपनी बाइक को लेकर कई बड़े वादे कर रही है।
रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर के सेंटर में चार किलोवाट की बैटरी मिलेगी, जो देश में उपलब्ध इलेक्ट्रिक दो पहियों में सबसे बड़ी बैटरी होगी और यही कारण है कि कंपनी इस बाइक को लेकर लंबी रेंज का वादा कर रही है।
फीचर्स
मिलेगा ऑल LED सेटअप
कोमाकी रेंजर में 5,000 वॉट की मोटर मिलने की उम्मीद है। कंपनी की मानें तो यह इतनी पॉवरफुल है कि बाइक को हर तरह के रोड पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने में मदद करेगी।
फीचर्स की बात करें तो इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गयी हैं।
लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप, गोल हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं।
जानकारी
कोमाकी की पांचवी बाइक होगी क्रूजर रेंजर
यह देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इससे पहले कंपनी ने XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
कोमाकी मौजूदा समय में भारत में चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री करती है और इस बार अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रूजर पर बड़ा दांव लगा रही है।
कंपनी के मुताबिक, भारत में इस समय दोपहिया सेगमेंट काफी तेजी से विकसित हो रहा है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का फायदा उठाने के लिए कोमाकी पूरी तरह से तैयार है।
बयान
किफायती होगी यह बाइक- डायरेक्टर
इस बाइक के कीमत के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है
हालांकि इस संबंध में कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन की डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा, "अभी भी कुछ चीजें हैं जिन्हें अंतिम रूप देने की आवश्यकता है, लेकिन हमने कीमत को कम से कम रखने का फैसला किया है, जिससे विशेष रूप से आम आदमी भारत में बनी इस बेहतरीन क्रूजर बाइक को खरीदने में सक्षम हो सके।"