
गर्मी में बढ़ता है कार में AC चलाने से पेट्रोल का खर्चा, जानिए कैसे करें कम
क्या है खबर?
गर्मी के दिनों में गाड़ियों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इससे पेट्रोल की खपत में भी इजाफा होता है। इससे आपकी जेब पर भी दबाव बढ़ जाता है।
इसके बिना अधिक तापमान में गाड़ी चलाना भी संभव नहीं है। इसे देखते हुए आप कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं, जिससे आप AC का भी इस्तेमाल कर सकें और साथ ही पेट्रोल का खर्चा भी नहीं बढ़े।
आइये जानते हैं कैसे आप इसे कम कर सकते हैं।
कारण
इस कारण बढ़ती है पेट्रोल की खपत
कंप्रेसर AC का मुख्य हिस्सा है, जो इंजन से जुड़ी बेल्ट से संचालित होता है। जब एयर कंडीशनर चालू करते हैं तो इंजन कार और AC दोनों को पावर देता है। इससे पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है।
यह तापमान, ड्राइविंग स्पीड और वाहन के प्रकार के आधार पर कुछ प्रतिशत से लेकर लगभग 20 फीसदी तक कम हो सकती है।
अगर, आपकी कार का माइलेज 17-18 किलोमीटर है तो गर्मी में यह घटकर 11-12 किलोमीटर तक रह जाएगा।
तापमान
कितना सेट करना चाहिए तापमान?
एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी में कार AC के लिए आदर्श तापमान 20-22 डिग्री के बीच है। यह रेंज चालक को आराम, दक्षता और दीर्घकालिक प्रदर्शन के बीच संतुलन बनाती है।
इसका तापमान ज्यादा नीचे सेट नहीं करने से इंजन को भी ज्यादा काम नहीं करना पड़ता, जिससे पेट्रोल कम खर्च होता है।
इससे AC कंपोनेंट पर तनाव कम होता है। रिपोर्ट में कहा है कि इससे सिस्टम की उम्र बढ़ती है और मैकेनिकल समस्याओं का जोखिम कम होता है।
उपाय
इन तरीकों से भी बढ़ेगा माइलेज
कार को छायादार स्थान पर पार्क कर आप केबिन को ज्यादा गर्म होने से बचा सकते हैं। इससे AC को ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा देर तक गाड़ी खड़ी रहने के बाद दोबारा इस्तेमाल में लेने से पहले सभी खिड़कियों को खोलकर गर्म हवा को बाहर निकलने दें।
अगर, मौसम ठंड़ा है तो खिड़कियां खोलकर गाड़ी चला सकते हैं। ड्राइविंग करते समय रीसर्कुलेशन मोड का उपयोग करना भी पेट्रोल का खर्चा कम करने में मददगार है।