
की-फाॅब नहीं कर रही काम तो कैसे खोलें कार का दरवाजा?
क्या है खबर?
वर्तमान में आने वाली लेटेस्ट कार में की-फॉब मिलती है, जो गेट को दूर से ही लॉक-अनलॉक करने की सुविधा प्रदान करती है।
चाबी में कोई खराबी आ जाए तो गाड़ी के अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको मैकेनिक का ही सहारा लेना पड़ता।
बहुत कम लोगों को पता है कि इसी चाबी की सहायता से गेट को मैनुअल भी खोल सकते हैं। आइए जानते हैं की-फॉब खराब होने पर गाड़ी के गेट को कैसे खोलें।
की-फॉब
2 तरह की होती हैं की-फॉब
कुछ की-फॉब में धातु की चाबी बाहर निकली होती है, जबकि नई स्मार्ट की-फोब्स में भौतिक चाबी बाहर नजर नहीं आती है।
इनमें की-फॉब के अंदर ही एक इमरजेंसी चाबी होती है। इसे आप वक्त पड़ने पर काम में ले सकते हैं।
की-फॉब के काम नहीं करने की सबसे बड़ी वजह इसमें लगी बैटरी का खत्म होना है। अन्य तकनीकी समस्या के कारण भी उपयोग में समस्या आती है, जिससे गाड़ी के अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है।
तरीका
इस तरह से खोल सकते हैं गेट
की-फोब्स की बैटरी खत्म हो जाए तो दरवाजा रिमोट से नहीं खुलेगा। ऐसी स्थिति में आप चालक के दरवाजे के हैंडल के नीचे एक छोटा-सा होल होता है।
चाबी की नोक को इसमें लगाते ही हैंडल का कवर ऊपर हो जाएगा। अब इस कवर को चाबी की सहायता से हटाकर अपनी मैकेनिकल चाबी का इस्तेमाल कर दरवाजा खोल सकते हैं।
यह सुविधा लगभग सभी कारों में होती है, जिनके हैंडल में खुला हुआ की-होल नहीं दिया होता है।