
व्हाट्सऐप के लिए कैसे बंद करें इंटरनेट? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप के इस्तेमाल से कई बार रोजना का तय इंटरनेट डाटा समय से पहले ही खत्म हो जाता है। डाटा की खपत तब भी होती रहती है, जब आप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं।
इसके लिए इंटरनेट कनेक्टविटी बंद करना सही रहता है, लेकिन इससे बाकी ऐप भी काम करना बंद कर देंगी। ऐसे में केवल व्हाट्सऐप के लिए ही मोबाइल डाटा बंद करना होगा।
आइए जानते हैं केवल व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट को कैसे बंद करें।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड यूजर्स यह तरीका लें काम
व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट कनेक्शन बंद करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन की 'सेटिंग्स' में जाएं और इसके बाद 'कनेक्शन/मोबाइल नेटवर्क' पर टैप करें।
बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स की सूची खोलने के लिए 'डाटा यूजेज' विकल्प का चयन करें।
अब यहां सूची में से व्हाट्सऐप का चयन कर 'अलाउ बैकग्राउंड डाटा यूजेज' के विकल्प को 'ऑफ' कर दें। इसके बाद व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करने पर डाटा खर्च नहीं होगा।
आईफोन
आईफोन में ऐसे बंद करें इंटरनेट
आईफोन में व्हाट्सऐप के लिए इंटरनेट कनेक्शन बंद करने के लिए आपको 'सेटिंग्स' में जाकर 'मोबाइल' विकल्प पर क्लिक करें।
स्लाइडर को ड्रैग करने के बाद 'सेलुलर डाटा' पर जाएं। इसके बाद 'व्हाट्सऐप' वाले विकल्प पर जाकर इसे 'डिसेबल' कर दें।
यूजर्स इन तरीकों का उपयोग करके अन्य ऐप्स को बैकग्राउंड में डाटा खत्म करने से भी रोक सकते हैं। ऐसा उन ऐप्स के लिए किया जाना चाहिए, जो नोटिफिकेशन भेजकर डाटा का अत्यधिक उपयोग करती हैं।