
कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका व्हाट्सऐप? इन संकेतों से लगा सकते हैं पता
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल निजी और व्यावसायिक कामों के लिए किया जाता है।
इसके माध्यम से कई महत्त्वपूर्ण जानकारी आदान-प्रदान की जाती हैं।
ऐसे में अगर कोई इस ऐप को हैक कर ले तो फोन में मौजूद संवेदनशील जानकारी और डाटा अनजान हाथों में पहुंच सकता है, जिसका आपको पता भी नहीं चलेगा।
यहां हम आपको कुछ संकेत बता रहे हैं, जो व्हाट्सऐप के हैक होने की तरफ इशारा करते हैं।
बदलाव
ये बदलाव देते हैं हैकिंग का संकेत?
आपके व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं करने के बावजूद भी अगर, मैसेज भेजे जा रहे हैं तो यह दर्शाता है कि किसी ने आपके फोन में सेंध लगा दी है।
अगर, ऐप की प्रोफाइल फोटो या स्टेटस में कोई बदलाव दिखता है या बिना अनुमति के आपको किसी अनजान ग्रुप में जोड़ दिया जाता है।
आपको अनजान डिवाइस पर ऐप एक्टिव होने का नोटिफिकेशन मिलना और 'लिंक्ड डिवाइसेज' सेटिंग्स में अनजान डिवाइस का दिखना भी इसी ओर संकेत देता है।
फर्जी मैसेज
फर्जी मैसेज का मिलना भी देता है यह संकेत
आपके किए बना अचानक से व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग-आउट होना और बिना मांगे वेरिफिकेशन कोड मिलना भी खतरे की घंटी बजाता है।
अगर, आपके दोस्तों या परिवार के सदस्यों में से कोई कहे कि उन्हें आपके अकाउंट से पैसे की डिमांड मिली तो यह संकेत देता है कि हैकर्स ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है।
फोन का कमजोर प्रदर्शन और बैटरी का तेजी से खत्म होना भी ऐप के हैक होने का संभावित कारण हो सकता है।