Page Loader
दिल्ली में होने वाली है बिजली की कटौती? जानिए ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने क्या बताया
दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री का बयान (पिक्सल)

दिल्ली में होने वाली है बिजली की कटौती? जानिए ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने क्या बताया

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2025
11:05 am

क्या है खबर?

दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मियों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति देने के लिए भाजपा सरकार ने काम शुरू कर दिया है, जिसके लिए इलाकों में शटडाउन भी किया जाएगा। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को बताया कि पावर कट के संदर्भ में दिल्ली सरकार अबाधित बिजली आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में दिल्ली के पावर आधारभूत संरचना पर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कोई खर्च नहीं किया है।

बयान

आगे की जाएगी बिजली कटौती- सूद

सूद ने आगे कहा, "हम चिंतित हैं इसलिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना की लगातार समीक्षा, पावर परचेज एग्रीमेंट का लगातार विश्लेषण किया जा रहा है। सभी अधिकारियों और सभी बिजली कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द तुरंत प्रभाव से अपने आधारभूत संरचना को ठीक करें। इसके लिए कुछ नियोजित शट डाउन लिए जा रहे हैं ताकि आने वाले दिनों जब बिजली की खपत बढ़ेगी तो दिल्ली की जनता को परेशानी ना हो।"

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री का बयान