
केरल के पलक्कड़ में सूर्य की पराबैंगनी किरणों से आफत, रेड अलर्ट जारी
क्या है खबर?
केरल के पलक्कड़ में सूरज की तेज रोशनी ने लोगों को परेशान कर दिया है। खासकर पलक्कड़ जिले में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने पराबैंगनी (UV) विकिरण के अत्यधिक उच्च स्तर का पता चलने के बाद पलक्कड़ जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के थ्रीथला और पोन्नानी में स्थापित मीटरों से UV सूचकांक 11 दर्ज किया गया है।
गर्मी
UV सूचकांक 11 बहुत घातक
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि UV सूचकांक 11 चरम श्रेणी में आता है। अगर इसके संपर्क में लंबे समय तक बने रहे तो सनबर्न, त्वचा रोग, आंखों की समस्याएं और अन्य बड़ी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
जिले में अधिकतम UV का स्तर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दर्ज किया जा रहा है, इसलिए लोगों को इस दौरान घर से निकलने और सीधे तौर पर सूर्य के प्रकाश से बचने को कहा गया है।
अलर्ट
इन लोगों को सबसे अधिक खतरा
अधिकारियों ने बताया कि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्वाधिक UV विकिरण स्तर का अनुभव होत है और साफ आसमान के नीचे भी इससे तेज जलन पता चलती है।
पानी और रेत जैसी परावर्तक सतक भी UV के जोखिम को बढ़ा सकती है।
अधिकारियों ने बाहरी कामगार, मछुआरे, बाइक सवार, पर्यटक, त्वचा या आंख की बीमारी वाले, कैंसर मरीज और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को आगाह किया है और सीधी धूप से बचने को कहा है।