कोहरे में कार चलाते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी परेशानी
देश के कई हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा छाने लगा है। इसकी वजह से ना सिर्फ ठंड बढ़ने लगी है, बल्कि गाड़ी चलना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है। धुंध के कारण दृश्यता कमजोर पड़ने से कार चालकों को सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे सड़क हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए, गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइये जानते हैं धंधु के समय गाड़ी चलाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना है खतरनाक
कम रफ्तार: कोहरे में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए। कोहरे में कम विजिबिलिटी के कारण तेज गति में गाड़ी चलाने पर सामने कुछ भी आने पर संभालना मुश्किल हो जाता है। तेजी से ब्रेक लगाने पर दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है। दूसरे वाहन से दूरी: आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी बना कर रखनी चाहिए। यह दूरी करीब 100 मीटर तक की होनी चाहिए। इससे अचानक ब्रेक लगाने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाएगा।
बार-बार ना बदलें लेन
लेन बदलने से बचें: कोहरे में गाड़ी चलाते समय हाइवे पर बार-बार लेन बदलना दुर्घटना का कारण बन सकता है। धुंध में दिखाई नहीं देने पर दूसरी वाहन आपकी गाड़ी से टकरा सकता है। इसलिए, हमेशा एक ही लेन में कार चलाएं। लो बीम का इस्तेमाल: धुंध में हाई बीम पर ड्राइव करना गलत है। ऐसा करने से आपको कुछ दिखाई नहीं देगा। इसलिए, हेडलाइट को लो बीम पर रखें और हो सके तो फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।
सड़क पर रखें पूरा ध्यान
ध्यान भटकाव से बचें: कोहरे में आपका पूरा ध्यान सड़क पर रहे। इसके लिए जरूरी है कि इस दौरान फोन का इस्तेमाल कम से कम करें और म्यूजिक सिस्टम भी बंद रखें। ध्यान भटकने से हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है। हीटर का इस्तेमाल: कोहरे से विंडशील्ड और खिड़कियों पर धुंध छा जा जाती है, जिससे सड़क पर दिखना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए हीटर चालू रखें, जो शीशों पर धुंध जमा नहीं होने देता।