मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इन वजहों से बनी हुई है टॉप कार ब्रांड
मारुति सुजुकी देश में वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे आगे रहती है। यह कंपनी कई दशकों से भारतीय बाजार की नंबर एक कार ब्रांड बनी हुई है। इस उपलब्धि के पीछे कई वजहें छिपी हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय कार बाजार में अलग-अलग समय पर मारुति की हिस्सेदारी 40 से 50 प्रतिशत के बीच रही है। इस लेख में मारुति सुजुकी की सफलता के चार बड़े कारणों पर गौर किया गया है।
सस्ती गाड़ियां हैं मारुति की सफलता में बड़ी वजह
मारुति सुजुकी की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यह सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करती है। मारुति अपनी कारों को कम से कम कीमत पर बेचने का प्रयास करती है, जिससे खरीदारों को बजट की समस्या का सामना ना करना पड़े। भारतीय जनसंख्या में मध्य-आय वर्ग एक ऐसा बड़ा तबका है, जो इनकी कारें कीमत में सस्ती होने के कारण ही खरीद पाता है। कंपनी भी इस बात को कभी नजरअंदाज नहीं करती है।
छोटे शहरों में भी फैला है मारुति का सर्विस नेटवर्क
मारुति सुजुकी की सफलता में एक बड़ा कारण इनकी सर्विस का भी है। इनके सर्विस सेंटर देश के हर छोटे से छोटे शहर में भी देखने को मिल जाएंगे। अगर आपके पास कभी मारुति की कोई कार रही होगी तो इस बात को आप अच्छी तरह समझते होंगे कि इनके पार्ट्स के लिए कभी इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता। मारुति की कारों के स्पेयर पार्ट्स लोकल कार मैकेनिक के पास भी आसानी से मिल जाते हैं।
मारुति की कारें देती हैं शानदार माइलेज
मारुति सुजुकी की गाड़ियां अन्य सभी कार कंपनियों की तुलना में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं। अन्य कंपनियों की तुलना में मारुति को देश के ग्रामीण इलाकों में भी प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि इनकी ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों में भी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इन्हें खराब रास्तों के काबिल बनाता है। मारुति अपनी कारों को अच्छा माइलेज देने के लिए फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराती है।
कार के इंजन का भी रखती है मारुति पूरा ध्यान
अन्य कंपनियों की तुलना में मारुति की कारों में ज्यादा रिफाइंड यानी अच्छी तरह से तराशे हुए इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इनके यह इंजन कार को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के काबिल बनाते हैं और शोर भी कम करते हैं। इनसे ड्राइवर को पिकअप भी अच्छा मिल जाता है। हालांकि, मारुति अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में फीचर्स और कम्फर्ट के मामले में कटौती करती है। इनकी गाड़ियों के बेस वेरिएंट में केवल बेसिक सुविधाएं ही मिलती हैं।