मारुति ब्रेजा और ग्रैंड विटारा लोगों को आ रहीं पसंद, बुकिंग का आंकड़ा एक लाख पार
क्या है खबर?
जुलाई की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हर बार की तरह जुलाई में भी मारुति सुजुकी ने टॉप पांच कारों की बिक्री में सबसे अधिक चार स्थानों पर कब्जा जमाया है।
कंपनी की इस लोकप्रियता का असर इनकी नई कारों पर भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल, मारुति सुजुकी की नई नवेली ब्रेजा और अपकमिंग ग्रैंड विटारा की बुकिंग ने कुल मिलाकर एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
बुकिंग
ब्रेजा ने पार किया 78,000 का बुकिंग आंकड़ा
मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में अपना दबदबा दिखाने को पूरी तैयारी के साथ उतर आई है। इसके लिये कंपनी ने जून में अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और फिर जुलाई में नई मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा को भी पेश किया था।
बाजार में मारुति की इन दोनों ही कारों पर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 20 जून से शुरू हुई ब्रेजा की बुकिंग 78,000 यूनिट्स का आंकड़ा पर कर चुकी हैं।
बुकिंग
ग्रैंड विटारा ने पार किया 29,000 का बुकिंग आंकड़ा
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लिए प्री-बुकिंग 11 जुलाई से शुरू हुई थी और 5 अगस्त तक (25 दिनों के भीतर) यह आंकड़ा 29,000 यूनिट्स को पास कर गया, जो कि प्रतिदिन औसतन 1,000 यूनिट से अधिक है।
साथ ही उल्लेखनीय है कि इनमें से लगभग 48 प्रतिशत बुकिंग ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए हुई हैं और इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट ने लगभग 52 प्रतिशत बुकिंग हासिल की हैं।
जानकारी
मारुति ब्रेजा जून में हुई थी लॉन्च
मारुति सुजुकी ने अपनी मौजूदा SUV ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल 30 जून को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने पहली बार कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं।
गौरतलब है कि यह मारुति की पहली कार है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ बाजार में उतरी है।
कंपनी ने नई ब्रेजा फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.80 लाख रुपये तक रखी है।
जानकारी
मारुति ग्रैंड विटारा जुलाई में हुई थी पेश
मारुति ने 20 जुलाई को अपनी ग्रैंड विटारा की पेशकश की थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग के लिए अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में लॉन्च से पहले ही विटारा की कीमतें लीक हो गई हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये होगी, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 18 लाख रुपये तक जाएगी।