सभी एंड्रॉयड OS डिवाइस पर जल्द बंद होने वाला है एंड्रॉयड ऑटो का फोन स्क्रीन ऐप
पिछले साल एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले सभी डिवाइस से एंड्रॉयड ऑटो ऐप को बंद कर अब गूगल जल्द ही बाकी एंड्रॉयड से भी इससे बंद कर रहा है। यह सुविधा उन लोगों द्वारा उपयोग की जाती है, जिनकी कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन में एंड्रॉयड ऑटो का विकल्प नहीं है। यह ऐप एंड्रॉयड फोन पर इन-कार इंटरफेस प्रदान करती है, जो कार के डैशबोर्ड पर फोन को माउंट कर उसका उपयोग आसान कर देती है।
पुराने डिवाइस पर उपयोग
फोन स्क्रीन के लिए एंड्रॉयड ऑटो ऐप एक किफायती और आसान विकल्प है, जिसका उपयोग कर प्रत्येक वाहन मालिक एंड्रॉयड ऑटो के सभी फीचर्स का लाभ ले सकता है। अब तक पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन और एंड्रायड स्टीरियो में इस ऐप का उपयोग हो रहा था, लेकिन अब उन्हें या तो एक महंगी नई हेड यूनिट खरीदनी होगी, जो एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट करती है या एंड्रॉयड ऑटो का अनुभव करने के लिए एक नई कार ही खरीदनी पड़े।
कार के एंड्रॉयड ऑटो को मिलेगा नया अपडेट
हाल ही में कैलिफोर्निया में हुई वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने अपनी एंड्रॉयड ऑटो तकनीक में बड़े अपडेट्स की भी घोषणा की थी। नया अपडेट मुख्य रुप से कारों के अलग-अलग आकार वाले इन्फोटेनमेंंट डिस्प्ले के अनुकूल रेजोल्यूशन वाला होगा। इससे एंड्रॉयड ऑटो के यूजर इंटरफेस (UI) को कई लैंडस्केप और पोर्ट्रेट स्क्रीन ओरिएंटेशन विकल्प दिए जाएंगे। पहले एंड्रॉयड ऑटो में हर कार के लिये स्प्लिट स्क्रीन का फीचर नहीं होता था।
फोन से कंटेंट कास्ट कर पाएंगे यूजर्स
इन बदलावों की जानकारी देते हुए गूगल ने यह भी कहा कि कंपनी एंड्रॉयड ऑटो में कारों के लिये स्क्रीन कास्ट भी शामिल कर रही है। कंपनी ने बताया, "आने वाले दिनों में यूजर्स ना सिर्फ अपनी कार के डिस्प्ले पर वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे बल्कि उन्हें अपने फोन से कार की स्क्रीन पर कंटेंट कास्ट करने का विकल्प भी दिया जाएगा।" इसका मतलब यह है कि फोन की स्क्रीन सीधे कार इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर दिखाई देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कार इंश्योरेंस की तुलना करने वाली कंपनी जेरी की स्टडी में पाया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स, आईफोन इस्तेमाल करने वालों के मुकाबले ज्यादा विनम्र होते हैं और बेहतर गाड़ी चलाते हैं। स्टडी में सामने आया कि एंड्रॉयड यूजर्स का सेफ-ड्राइविंग स्कोर बेहतर रहा।