मारुति सुजुकी S-प्रेसो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग
दिग्गज ऑटोमेकर मारुति सुजुकी बजट सेगमेंट की गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती SUV S-प्रेसो है। इस कार की सुरक्षा की जांच करने के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) ने S-प्रेसो का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है। मारुति भले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, लेकिन वाहनों के सुरक्षा के मामले में कंपनी की गाड़ियां का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
क्रैश टेस्ट में कैसा रहा कार का प्रदर्शन?
इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कार को पांच में से 3-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए केवल 2-स्टार मिले हैं। इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी कार का प्रदर्शन किया अच्छा नहीं रहा और इस वजह से कार को कुल 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिले हैं। हालांकि, क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस कार में यात्रियों के सिर और पैर को अच्छी सुरक्षा मिलेगी।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी S-प्रेसो को कॉम्पैक्ट बॉक्सी लुक के साथ आती है जिसमें विटारा ब्रेजा जैसी फ्रंट ग्रिल और बॉडी-कलर्ड ORVM के साथ-साथ दरवाजे के हैंडल भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट के साथ-साथ रियर बंपर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एक लंबा बोनट इसे SUV जैसा फील देते हैं। इसके अलावा वेरिएंट के आधार पर इसमें 13-इंच या 14-इंच स्टील पहिये भी दिए गए हैं।
इन फीचर्स के साथ आती है S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 67bhp की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही, यह कार 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। कार में ABS, पार्किंग कैमरा और एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार को आप 3.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वर्तमान में कंपनी इसे अपडेटेड वेरिएंट पर काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय वाहनों की मजबूती और सुरक्षा मापने के लिए भारत सरकार ने ग्लोबल NCAP की तर्ज पर भारत NCAP लाने की योजना तौयार की है। इसके तहत देश में वाहन टेस्टिंग के लिए भारत NCAP नाम से एक अलग संस्था होगी, जो कारों के टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर स्टार देगी। जैसे AC, TV, गीजर और रेफ्रिजरेटर पर एनर्जी सेविंग स्टार होते हैं, उसी तरह अब देश में कारों पर सेफ्टी रेटिंग स्टार उपलब्ध रहेंगे।