Page Loader
मई में वाहनों की बिक्री में आया तीन गुना उछाल, जानिये सभी सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट
मई में वाहनों की बिक्री में आया तीन गुना उछाल, जानिये सभी सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट

मई में वाहनों की बिक्री में आया तीन गुना उछाल, जानिये सभी सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट

Jun 03, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर ने मई महीने की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी की है। पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते मई में 1.03 लाख पेसेंजर वाहनों की बिक्री में हुई थी, जो इस साल मई में 2.95 लाख यूनिट्स पहुंच गई। पिछले साल की तुलना में यह लगभग तीन गुना वृद्धि है। वाहनों की मांग में मजबूती बनी हुई है, लेकिन सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी के चलते उत्पादन सीमित है।

जानकारी

क्यों है सेमीकंडक्टर्स की कमी?

कोरोना के चलते लगी पाबंदियों और यूक्रेन-रूस की लड़ाई से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चरमराई हुई है। इस कारण भारत में ऑटो निर्माता सेमीकंडक्टर चिप्स और अन्य पुर्जों की आपूर्ति में कमी का सामना कर रहे हैं।

सेल्स

दोपहिया वाहनों की सेल्स में भी हुई वृद्धि

मई महीने के दौरान दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की है। हीरो मोटो कॉर्प ने वाहन बिक्री के मामले में 16.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, बजाज और होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में क्रमश: 11 प्रतिशत और 2.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। TVS मोटर्स ने पिछले साल के 52,084 वाहनों की तुलना में इस साल मई में 1.91 लाख वाहन बेचे हैं।

सेल्स

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी हुआ इजाफा

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ कमर्शियल वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। मार्केट लीडर्स टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड ने एक साल पहले की तुलना में क्रमश: 235 प्रतिशत और 355 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की। टाटा मोटर्स ने मई, 2022 में 3.14 लाख कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। अशोक लेलैंड के मई, 2021 में 3,199 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं मई, 2022 में यह बिक्री 13,273 यूनिट्स की हो गई।

बिक्री

ट्रैक्टरों की बिक्री में भी वृद्धि

महिंद्रा ने मई में 34,153 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल हुई बिक्री से 50 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा में कृषि उपकरण के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन के पूर्वानुमान से खरीफ फसल के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद है। किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करने, सकारात्मक भावना पैदा करने और ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों की उच्च मांग को सुनिश्चित करने के लिए खाद्य कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई हैं।"

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

मारुति सुजुकी ने बेचे सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहन

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1.24 लाख पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह बिक्री सिर्फ 32,903 यूनिट्स की रही थी। हालांकि कंपनी कहना है कि आंकड़े तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि मई, 2021 में कोरोना के कारण आवागमन काफी प्रभावित था। मारुति सुजुकी में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा की गई लोन की दरों में बढ़ोतरी से मांग में गिरावट आने की आशंका है।