मारुति सुजुकी S-प्रेसो को मिला नया इंजन, अब इस सस्ती कार में मिलेगा सबसे बेहतरीन माइलेज
मौजूदा समय में मारुति सुजुकी देश में अपने नेक्सा और एरिना डीलरशिप के जरिए कुल 14 पैसेंजर वाहनों की बिक्री कर रही रही है। मारुति की गाड़ियां देश में किफायती कीमत और अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती हैं। इनका सबसे ज्यादा ध्यान कार के अच्छे प्रदर्शन पर रहता है। इसी के लिए मारुति ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार S-प्रेसो को और भी बेहतर इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है।
क्या है इसके इंजन में बदलाव?
मारुति इसे अब नए 1.0 लीटर K सीरीज डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आई है। दावा किया गया है कि यह इसके पुराने इंजन मॉडल की तुलना में 17 प्रतिशत तक बेहतर प्रदर्शन करेगा। कंपनी के अनुसार, यह कार अब 21 से बढ़कर 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। हालांकि यह अभी भी पहले की तरह ही लगभग 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है।
ये हैं इसकी खासियतें
मारुति सुजुकी की S-प्रेसो और ऑल्टो कंपनी की दो सबसे सस्ती हैचबैक कारें हैं। S-प्रेसो को कंपनी ने एक SUV का डिजाइन देने की कोशिश की है और माइक्रो SUV सेगमेंट की कार बताया है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, दो एयर बैग जैसी जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसे लगभग इसी कीमत पर उपलब्ध रेनो की क्विड से अच्छी टक्कर मिलती है।
S-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में मिले हैं 3 स्टार
दुनिया भर में कारों की क्रैश टेस्टिंग करने वाली एजेंसी ग्लोबल NCAP ने सेफर कार्स फॉर इंडिया अभियान के तहत 2020 में मारुति सुजुकी S-प्रेसो को जीरो स्टार रेटिंग दी थी। यह टेस्ट इसके बिना फ्रंट पैसेंजर एयरबैग और सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स वाले बेस std वेरिएंट पर किया गया था। हालांकि इस साल दक्षिण अफ्रीका में किए गए इसके इसी मेड-इन-इंडिया मॉडल को क्रैश टेस्ट में तीन स्टार रेटिंग हासिल हो चुकी है।
ये हैं इसकी नई कीमतें
मारुति ने हाल ही में S-प्रेसो के कुछ वेरिएंट्स को बिक्री से बाहर कर दिया था, जिससे इसकी कीमत में भी बदलाव हुआ था। अब इस नए इंजन की पेशकश से इसकी कीमत में फिर से इजाफा हो गया है। मौजूदा समय में कंपनी इसके छह वेरिएंट्स की बिक्री कर रही है। इसके बेस वेरिएंट std MT की नई कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट VXi+(o) AGS की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।