कार पर लग गया है होली का रंग, इन तरीकों से करें सफाई
होली के रंग लगने के कारण कार काफी गंदी नजर आती हैं। ऐसे में उनकी सफाई करना काफी बड़ा सिरदर्द बन जाता है और समझ नहीं आता कि इन्हें पहले जैसा कैसे बनाया जाए। यदि आपकी कार होली के रंग से नहीं बच पाई तो परेशान न हों। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार की सफाई आसानी से कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
तुरंत धोएं अपनी कार
होली के बाद जिस तरह आप खुद को तुरंत साफ करते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपनी कार को भी तभी साफ करना चाहिए। इसके लिए आप सिर्फ पानी और कार शैम्पू का इस्तेमाल करें। कुछ लोग घर में मौजूद डिटर्जेंट व डिश क्लीनिंग डिटर्जेंट की मदद से अपनी कार साफ करते हैं। ऐसा करना गलत है क्योंकि यह काफी हार्ड होते हैं और जिसके कारण कार के बॉडी और पॉलिश को नुकसान पहुंच सकता है।
सफाई करते समय इन बातों का भी रखें ध्यान
कार धोते समय सिर्फ सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें। रंग छुड़ाने के चक्कर में कभी भी कपड़े धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे कार पर स्क्रैच या पेंट खराब होने का खतरा रहता है। अगर गाड़ी पर लगा रंग एक बार की धुलाई में नहीं जाता है, तो कोई बात नहीं उससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दो-तीन बार धोने से कार अपने आप साफ हो जाएगी।
वैक्स का करें प्रयोग
रंग हटने और कार के सूख जाने के बाद उस पर वैक्स पॉलिश का इस्तेमाल करें। इससे गर्मी की तेज धूप से भी कार के पेंट को उड़ने से या हल्का होने से बचाने में मदद मिलेगी।
केबिन की सफाई के लिए अपनाएं ये तरीका
होली के दिन कई लोग अपनी कार से बाहर जाते हैं और ना चाहते हुए भी उनकी कार सीट व डैश बोर्ड पर भी रंग लग जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी, विनेगर और डिश डिटर्जेंट को मिक्स करें। इसके बाद आप एक टूथब्रश की मदद से इस मिश्रण से कार सीट कवर व डैशबोर्ड पर लगाएं। फिर कपड़े की मदद से सीट कवर व डैशबोर्ड को साफ करें।