होली पर बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, रंगों से बचने में होगी आसानी
होली रंगों का त्यौहार है। इस दिन आपके ऊपर रंग लगने की पूरी संभवना होती है। ऐसे में कई लोग जरूरी काम से बाइक से बाहर निकलते हैं, लेकिन उन्हें यह चिंता रहती है कि कहीं उन पर कोई रंग ना फेंक दे। अगर आप भी होली के दिन कहीं बाहर जा रहे हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए इससे बचने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
हेलमेट का प्रयोग करें
होली पर बाइक चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। अक्सर लोग बाइक से आ रहे लोगों पर बिना बताए रंग फेक देते हैं। ऐसा देखा गया है कि अचानक रंग पड़ने से कई बाइक चालक अपना नियंत्रण खो देते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। हेलमेट आपको इनसे भी बचाता है। यातायात नियमों के अनुसार भी हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है और इससे आप चेहरे और बालों पर पड़ने वाले रंगों से खुद को बचा सकते हैं।
वाटरप्रूफ जैकेट के इस्तेमाल से भी रंगों से बच सकते हैं आप
अगर आप होली के दिन किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं और नहीं चाहते कि बेवजह आपके कपड़े रंगों से खराब हो तो वाटरप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल करें। ऐसे जैकेट पानी को पार करने से रोकते हैं और आप आसानी से रंगों से बच सकते हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई जैकेट नहीं है तो आप रेन कोट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये देखने में भले ही अच्छा ना लगे, लेकिन आपको रंगो से जरूर बचाएगा।
वाटरप्रूफ बूट का करें इस्तेमाल
होली के दिन बाइक से निकल रहे हैं तो कोशिश करें की वॉटरप्रूफ बूट या जुटे का इस्तेमाल करें। ये आपको रंगों से तो बचाएंगे साथ ही इन्हे आसानी से साफ भी किया जा सकता है।
सही समय का करें चुनाव
होली के दिन बाहर निकलने से पहले सही समय का चुनाव करना भी रंगों से बचने का बेहतरीन विकल्प है। बता दें कि अक्सर लोग 1 से 2 बजे के बाद रंगों की होली खेलना बंद कर देते हैं। आप इस समय आसानी से बाहर निकल सकते हैं। रंगों से बचने के चक्कर में कई लोग लापरवाही से बाइक चलाते हैं। ऐसा करना गलत है। इसलिए यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और यातायात नियमों का पालन करें।
कम रफ्तार से चलाएं बाइक
होली के दौरान लोग अचनाक से सड़कों पर आकर रंग लगाने लगते हैं। ऐसे में बाइक चलाते समय चलाते उसकी रफ्तार पर हमेशा नजर रखें। जरा भी लापरवाही आपको भारी मुसीबत में डाल सकती है। आगे चल रही या अगल-बगल की गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखें। वहीं, रंगों के कारण सड़कों पर फिसलन बहुत होती है, जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बाइक चलाते समय सावधान रहें।
अपनी बाइक को रंगों से ऐसे बचाएं
रंगों से बाइक को बचाने का सबसे आसान तरीका है कि उस पर वैक्स पॉलिश लगा दें। इसके लिए पहले बाइक धो लें और फिर उसकी बॉडी को पूरी तरह सुखा दें। इसके बाद बाइक के ऊपर वैक्स पॉलिश की अच्छी तरह परत बना दें। ऐसा करने से आपकी बाइक के ऊपर रंग पड़ भी जाए तो बॉडी की ऊपरी सतह तक नहीं पहुंच पाएगा और आप आसानी से इन्हे धोकर हटा सकते हैं।