अपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं आप, इन तरीकों से करें सुरक्षा
कार चोरी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आपकी गाड़ी पर कभी भी वाहन चोर की नजर पड़ सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम खुद भी अपनी गाड़ी की रक्षा कर सकते हैं। इसका जवाब है हां। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो कुछ उपाय, जिनकी मदद से हम अपनी कार को काफी हद तक चोरी होने से बचा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
एकांत में पार्किंग से बचें
कभी भी हाइवे या रोड पर अपनी कार को एकांत में पार्क ना करें, क्योकि अक्सर गाड़ियां ऐसी जगहों से आसानी से चोरी हो जाती हैं। कार को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अपनी गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें। पार्किंग न मिले तो ऐसी जगह कार पार्क करें जहां कैमरे लगे हों और आसपास दुकानें आदि हों। कार पार्क कर लें तो एक बार चेक कर लें कि कार के दरवाजे और खिड़कियां अच्छे से बंद हो गए हैं।
गियर और स्टीयरिंग लॉक लगवाएं
गियर और स्टीयरिंग लॉक लगाकार आप कार की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है। बाजार में स्टीयरिंग लॉक की कीमत 1,000 रुपये से लेकर 1,200 रुपये होती है। कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1,000 से 1500 रुपये में मिल जाएगा। इसकी मदद से कोई भी आपकी कार को चुरा नहीं पाएगा।
कार में GPS जरूर लगवाएं
सबसे पहले हमें ये सुनिश्चत करना चाहिए कि हमारे पास कोई भी कार हो, हम उसमें GPS यानी जरूर लगाएं। इसकी मदद से आपकी कार को भी ट्रैक करने के काम आसानी से किया जा सकता है। इस डिवाइस को कार में ऐसी जगह लगावाएं जहां किसी की नजर ना पड़े। अगर कोई आपकी कार लेकर भागने की कोशिश करेगा तो आपको अपने फोन पर इसका अलर्ट मिल जाएगा और आसानी से आप अपनी कार ट्रैक कर सकते हैं।
अजनबी को लिफ्ट देने से बचें
अगर हाइवे पर कोई अजनबी आपसे बीच राह में लिफ्ट की मांग करता है। प्रयास करें कि ऐसे अजनबियों से बचें, क्योंकि कई मामलों में देखा गया है कि अजनबी लिफ्ट के बहाने कार में बैठता है और बीच रास्ते में सुनसान जगह हथियार दिखाकर कार लेकर फरार हो जाता है। ऐसे में इनसे बचना बेहद जरूरी है। वहीं, सुनसान जगह अगर कोई अजनबी आपको रोकने की कोशिस करे तो वहां से निकलने में ही समझदारी है।
इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान
जब कभी सफर के दौरान आप थक जाएं और आपको आराम करने का मन करें तो ऐसे समय में आप अपनी कार को लॉक कर लें। लेकिन वेंटिलेशन के लिए शीशों को थोड़ा खुला रखना जरूरी है। आराम के दौरान कार की चाभी को निकाल कर जेब में ही रखें। वहीं, जब कभी आपको किसी से रस्ते की जानकारी लेनी हो तो हमेशा किसी पेट्रोल पम्प या फिर रेस्टोरेंट आदि का रूख करें और वहीं से जानकारी लें।