
इन कारणों से खारिज हो सकता है आपका कार बीमा क्लेम, जानें इससे बचने के उपाय
क्या है खबर?
हम सभी काफी सोच-विचार करने के बाद अपनी गाड़ियों के लिए कार इंश्योरेंस कराते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर यह हमें पूरी कवरेज दें।
एक भरोसेमंद बीमा पॉलिसी बहुत काम आती है। यह दुर्घटना होने पर कार को ठीक करने का पूरा खर्च उठाकर आपकी मदद करती है। हालांकि, कुछ संभावनाएं हैं जिनके तहत बीमा कंपनी आपके दावे को खारिज कर सकती है।
इसलिए, आज हम उन कारणों और उससे बचने के उपायों के बारे में जानेंगे।
#1
पॉलिसी रिन्यूवल
हर कार पॉलिसी एक सीमित अवधि तक आपकी कार को कवरेज देती है, जो आमतौर पर एक साल की होती है।
इसलिए प्रत्येक साल इसे समय पर रिन्यू करना जरूरी है। बिना बीमा पॉलिसी रिन्यूवल के आपका दावा तुरंत खारिज कर दिया जाएगा।
इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने से पहले आपको खुद रिसर्च करनी चाहिए। इससे आपके पैसों की बचत होगी। साथ ही कार को बेहतर सुरक्षा भी मिल सकेगी।
#2
कवरेज पर ध्यान दें
जब आप अपने वाहन के लिए बीमा पॉलिसी जारी करते हैं, तो कुछ पॉलिसी शर्तें होती हैं जो कवरेज का हिस्सा होती हैं। इनका उल्लंघन करने पर आपके दावे खारिज हो जाएंगे।
इसके अलावा आपको बता दें कि जरूरी नहीं है कि पॉलिसी रिन्यू कराने पर वो आपको वह सब सुविधाएं यानी कवरेज मिले, जो पहले दी गई थीं।
इसलिए पहले कवरेज के बारे में पता कर लें। आप अपने अनुसार कवरेज को बढ़ा या घटा भी सकते हैं।
#3
क्लेम करते समय नियमों का करें पालन
हर बीमा कंपनी के अपने नियम होते हैं, जिसके तहत वें बीमा क्लेम का भुगतान करते हैं। इसलिए आपको इन नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है।
साथ ही बीमा पॉलिसी दिए गए नियमों को जानने की भी जरूरत है। यह आवश्यक है कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए इन कुछ कारकों को हमेशा ध्यान में रखें कि आपके दावे खारिज न हों।
#4
मरम्मत में लापरवाही पड़ सकता महंगा
अगर आपकी कार में पहले से कोई खराबी है जिसे आप नजरअंदाज कर गाड़ी को चला रहे हैं तो इससे होने वाली दुर्घटना का कवरेज भी बीमा कंपनी स्वीकार नहीं करेगी।
बहुत बार समय पर मरम्मत न करने का दोष भी बीमा कंपनी आपके ऊपर डाल सकती है।
इसके अलावा कोई भी बीमा कंपनी दावा स्वीकार नहीं करेगी यदि आपके वाहन की दुर्घटना आपकी अपनी लापरवाही के कारण हुई हो। इसलिए ऐसी चीजों को आपको हमेशा पालन करना चाहिए।
#5
यातायात नियम का पालन भी है जरूरी
ड्राइविंग करते समय हमेशा अपने पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस रखें। यदि आप किसी ऐसी दुर्घटना में शामिल हो गए हैं जिसमें आपकी कोई गलती नहीं थी, तब भी आपको एक समान अपराधी माना जाएगा।
यदि आप अपने लाइसेंस के बिना गाड़ी चला रहे थे और इसलिए बीमा कंपनी आपके दावे को पारित करने से परहेज करेगी।
इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाते समय आपके वाहन को हुई कोई भी क्षति दावे के तहत कवर नहीं की जाएगी।