Page Loader
मारुति सुजुकी ईको का उत्पादन होगा बंद, दिवाली तक आएगा नया मॉडल
मारुति सुजुकी ईको का उत्पादन होगा बंद

मारुति सुजुकी ईको का उत्पादन होगा बंद, दिवाली तक आएगा नया मॉडल

लेखन अविनाश
May 28, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

दिग्गज ऑटोमेकर मारुति सुजुकी दिवाली के आस-पास अपनी मारुति ईको फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। खबर है कि वर्तमान में कंपनी इस वैन के मौजूदा मॉडल का उत्पादन बंद करने वाली है। इसे वैन के फेसलिफ्ट वेरिएंट से रिप्लेस किया जाएगा। यह कार अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आएगा फेसलिफ्ट मॉडल

मौजूदा मारुति ईको पेट्रोल और CNG फ्यूल इंजन में उपलब्ध है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1196cc का इंजन लगा है। इसका CNG वेरिएंट 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल फेसलिफ्ट वेरिएंट में भी करने वाली है। पेट्रोल इंजन में यह कार 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देने में सक्षम है।

वेरिएंट्स

कुल 12 वेरिएंट्स में आएगी यह वैन

अपडेटेड ईको को कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। यह 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-स्टैंडर्ड AC, 5-सीटर AC CNG और 7-सीटर स्टैंडर्ड में उपलब्ध होगी। फीचर के तौर पर इसमें मैनुअल AC मिलता मिलेगा और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अपकमिंग वैन की लंबाई 3.675 मीटर, चौड़ाई 1.475 मीटर और ऊंचाई 1.825 मीटर होगी।

जानकारी

इस कीमत पर आ सकती है वैन

भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट ईको की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। वर्तमान में ईको वैन की कीमत 4.53 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.60 लाख रुपये है।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

अप्रैल में वापस बुलाई गई थी 20,000 ईको वैन

मारुति ने अप्रैल में व्हील रिम के गलत आकार को ठीक करने के लिए मारुति ईको वैन की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस बुलाया था। एक जांच में कंपनी ने पाया था कि 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर, 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से मार्क किया गया था। हालांकि, इस समस्या की वजह से वैन की परफॉर्मेंस और सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।