Page Loader
मानसून में अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा खराब

मानसून में अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा खराब

लेखन अंजली
Jun 24, 2020
08:25 am

क्या है खबर?

बारिश का मौसम सुहावना तो होता है, लेकिन कभी-कभी ये थोड़ा नुकसानदायक भी साबित होता है। कई बार अगर आप पहले से तैयारी नहीं करते तो बारिश के पानी से आपकी महंगी चीजों को नुकसान पहुंच सकता है। स्मार्टफोन ऐसी चीजों में शामिल है जो बारिश के मौसम में आसानी से खराब हो सकती हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन को बारिश के पानी से बचाया जा सकता है।

#1

वॉटर प्रूफ ब्‍लूटूथ ईयर बड्स या हेडफोन का करें इस्‍तेमाल

बारिश के मौसम में अपने स्‍मार्टफोन को बारिश से बचाने के लिए आप वॉटर प्रफू ब्‍लूटूथ ईयर बड्स या फिर हेडफोन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे कोई जरूरी फोन आने पर आप आराम से बात भी कर पाएंगे और आपका मोबाइल भी भीगने से बच जाएगा। वैसे आजकल ब्‍लूटूथ ईयर बड्स का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। आपको लगभग 999 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के अच्‍छे ब्‍लूटूथ ईयर बड्स बाजार में मिल जाएंगे।

#2

प्लास्टिक जिप पाउच का इस्तेमाल भी हो सकता है फायदेमंद

बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए सबसे आसान और अच्‍छा तरीका है कि आप अपने स्‍मार्टफोन के आकार का प्लास्टिक जिप पाउच खरीद लें। फिर जब भी आप बारिश के मौसम में कहीं बाहर जाएं तो अपना मोबाइल इस पाउच में रखकर निकलें। इससे बारिश का पानी आपके मोबाइल तक नहीं पहुंचेगा। बाजार या ऑनलाइन स्टोर पर यह आपको करीब 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में मिल जाएगा।

#3

वॉटर प्रूफ फ्लिप कवर की मदद से रखें फोन को सुरक्षित

बारिश से अपने स्मार्टफोन को बचाने का एक और अच्छा तरीका है कि डिवाइस के मॉडल के अनुसार एक वॉटर प्रूफ फ्लिप कवर खरीद लें। अगर आप वॉटर प्रूफ फ्लिप कवर का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह आपके मोबाइल को काफी हद तक भीगने से बचाता है और इसके अलावा स्‍क्रीन के सेफगार्ड की तरह भी काम करता है। बाजार में करीब 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आपको एक अच्‍छा वॉटर फ्रूफ फ्लिप मोबाइल कवर मिल जाएगा।

#4

स्मार्टफोन पर टेंपर्ड ग्लास लगवाना न भूलें

स्मार्टफोन पर टेंपर्ड ग्‍लास लगवाने से न सिर्फ स्‍क्रीन सुरक्षित रहती है, बल्कि बारिश के मौसम में मोबाइल पानी में भीगने से भी काफी हद तक बच जाता है। वहीं अगर आप बारिश के मौसम में मोबाइल के पिछले हिस्से को भी लेमिनेट करवा लेते हैं तो इससे भी आपका फोन पानी में भीगने से काफी हद तक बच सकता है। बाजार में आपको 50 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के टेंपर्ड ग्‍लास मिल जाएंगे।

#5

वॉटर प्रूफ मोबाइल बैग्‍स का इस्तेमाल भी होगा फायदेमंद

बाजार या ऑनलाइन स्टोर पर आपको वॉटर प्रूफ मोबाइल बैग्‍स की कई वैरायटी भी मिल जाएंगी। इन बैग्‍स की खासियत यह होती है कि आप मोबाइल के साथ-साथ इन बैग्‍स में थोड़े बहुत पैसे और जरूरी कागज भी रख सकते हैं। वैसे कमर में बेल्‍ट की तरह बांधने वाले वॉटर प्रूफ मोबाइल बैग्‍स भी आपको बाजार में मिल जाएंगे। उनकी कीमत लगभग 200 रुपये से 500 रुपये के बीच होती है।