Page Loader
ओला S1 एयर की तुलना में कितना बेहतर है ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर?
ओला S1 एयर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे हैं

ओला S1 एयर की तुलना में कितना बेहतर है ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर?

लेखन अविनाश
Feb 10, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

ओकाया इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट F3 लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 3.5kW बैटरी पैक के साथ उतारा गया है। देश में इस स्कूटर का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ओला S1 एयर स्कूटर से होगा। अगर आप इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुलना से समझिये कि कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा।

लुक

दोनों स्कूटरों को मिला है आकर्षक लुक

ओकाया फास्ट F3 में डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ मैक्सी स्कूटर जैसा डिजाइन मिला है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एप्रन-माउंटेड फ्रंट LED हेडलैंप, बड़ा हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, पतला बॉडी पैनल, फ्लैट टाइप सिंगल पीस सीट उपलब्ध है। ओला S1 एयर में स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप उपलब्ध हैं। इनमें 12 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

परफॉरमेंस

ज्यादा तेज है ओला S1 एयर 

ओकाया फास्ट F3 की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह एक बार चार्ज करने पर यह 125 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। दूसरी तरफ ओला S1 एयर एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक चल सकता है। यह स्कूटर अधिकतम 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इस तरह ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट F3 से अधिक तेज चल सकता है।

जानकारी

ओकाया फास्ट F3 में मिलता है पावरफुल बैटरी पैक

नए ओला S1 एयर को 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जिसे 3KWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। वहीं ओकाया फास्ट F3 में हब-माउंटेड BLDC 2.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3.53kWh स्वैपेबल डुअल बैटरी सेटअप से जुड़ी है।

फीचर्स

दोनों स्कूटरों में दिए गये हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और दोनों स्कूटरों को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक स्प्रिंग-लोडेड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये स्कूटर्स स्कूटर हाइवे के साथ-साथ खराब सड़कों पर भी बेहतर करने में सक्षम हैं।

कीमत

कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट?

ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर तीन साल की वारंटी मिल रही है। वहीं ओला S1 एयर के 3KWh बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत भी 99,999 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं। दोनों ही स्कूटरों को आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स मिले हैं। हालांकि, थोड़ा बेहतर लुक और अधिक टॉप स्पीड के कारण हमारा वोट ओला S1 एयर को जाता है।