तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ LML ने देश में की वापसी, अगले साल होंगे लॉन्च
लोहिया-मशीनरी (LML) भारतीय बाजार में वापसी कर ली है। कंपनी ने LML इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन LML स्टार, मूनशॉट और ओरियन को पेश कर दिया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर है। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में उतारेगी। LML इन मॉडलों को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी देश में लगभग 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
LML ओरियन
LML ओरियन एक इलेक्ट्रिक साइकिल है और इसे हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसे एक साधारण साइकिल जैसा लुक दिया गया है। इस ई-साइकिल में एक स्टेप-अप सीट उपलब्ध है जिसमें हाई-सेट हैंडलबार और एक हेडलाइट दी गयी है। इसमें IP67 रेटेड पावरफुल बैटरी और GPS जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।
LML स्टार
LML स्टार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे मैक्सी लुक दिया गया है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलाइट्स और 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि यह सिंगल चार्ज में 70-100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा।
LML मूनशॉट
LML मूनशॉट एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है। कंपनी ने इस दोपहिया वाहन को खास तौर से ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया है। इसमें शार्प दिखने वाली डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हैंडलैम्प, ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 5-इंच का IP67-रेटेड डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। इसमें पोर्टेबल बैटरी, फ्लाई-बाई-वायर तकनीक और पैडल शिफ्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
हार्ले डेविडसन की फैक्ट्री में बनेंगे LML के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन
हाल ही में LML कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि उसने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए सायरा (SAERA) इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ हाथ मिला लिया है। कंपनी हरियाणा के बावल में स्थित सायरा की फैक्ट्री का उपयोग इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए करेगी। यह वही फैक्ट्री है जहां कभी हार्ले डेविडसन की बाइक्स बनती थी। सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो भारत में हार्ले डेविडसन ब्रांड के लिए उत्पादों का निर्माण करती थी।