Page Loader
ओला S1 को टक्कर देगा iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च (तस्वीर: iVoomi)

ओला S1 को टक्कर देगा iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 23, 2022
10:44 am

क्या है खबर?

मुंबई स्थित iVoomi एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए S1 240 वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर अब तीन वेरिएंट S1 80, S1 100 और S1 240 में उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर यह 240 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा। वहीं, देश में इस स्कूटर का मुकाबला ओला S1 प्रो से है। ग्राहकों को इसमें पीकॉक ब्लू, नाईट मैरून और डस्की ब्लैक रंगों के विकल्प मिलेगा।

लुक

कैसा है इस स्कूटर का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो iVoomi के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, विस्तृत हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, एंगुलर मिरर, 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ स्प्लिट-टाइप सीट और पिलर ग्रैब रेल है।

पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

iVoomi S1 240 में 4.2kWh का ट्विन-बैटरी पैक 2.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह सेटअप 3.3bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। स्पीड के लिए इसमें तीन स्विच भी जोड़े गए हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, इसका स्टैंडर्ड S1 80 मॉडल 2.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है स्कूटर

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए iVoomi S1 240 में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, GPS ट्रैकर, मॉनेटरिंग सिस्टम और ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस स्कूटर में तीन- ईको, राइडर और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है इस स्कूटर की कीमत?

भारतीय बाजार में iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 80 मॉडल की कीमत 69,999 रुपये, S1 200 की कीमत 85,000 रुपये है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मॉडल S1 240 को 1.21 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में होंडा मोटर कंपनी ने भी अपने EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है।