इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण फिर अपने दोपहिया वाहनों के दाम बढ़ाएगी हीरो मोटोकॉर्प
सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की कमी के कारण इस साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं। पिछले हफ्ते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा और MG मोटर्स अपने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं। अब हीरो मोटोकॉर्प भी अपने सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। इस साल की शुरुआत से यह पांचवी बार है जब कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
कंपनी क्यों बढ़ा रही अपने दोपहिया वाहनों के दाम?
जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर करेगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई महंगाई के कारण वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई है। हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो बढ़ती लागत का बड़ा हिस्सा कंपनी खुद वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है, लेकिन इनपुट लागत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है।
पहले भी अपने दोपहिया वाहनों के दाम बढ़ा चुकी है हीरो
इससे पहले कंपनी ने अप्रैल और जुलाई में अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में क्रमशः 2,000 रुपये और 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार भी करने की योजना बना रही है और जल्द ही कई बाइक्स लॉन्च कर सकती है।
अक्टूबर में अपना पहला स्कूटर लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी 7 अक्टूबर, 2022 को देश में अपना पहला स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस स्कूटर को जयपुर में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करेगी। हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को विदा ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी। इसे पिछले साल ही रजिस्टर कराया गया था। कंपनी के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा और यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलेगा।
ताइवान की कंपनी के साथ मिलकर स्कूटर बना रही है हीरो
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश कर दिया था। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है हीरो मोटोकॉर्प
बिक्री की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक है। बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में इस कंपनी की हिस्सेदारी करीब 37 प्रतिशत है। बता दें, हीरो एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी है जो अब तक 10 करोड़ से भी अधिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन करने में सफल रही है। हाल के महीनों में अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी से कंपनी के बिक्री पर असर पड़ सकता है।