
ओकाया ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम, ये फीचर्स बनाते हैं खास
क्या है खबर?
एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप ने अपना नया मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम लॉन्च किया है।
यह स्कूटर लिथियम-आयन और लेड-एसिड बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध होगा।
नया स्कूटर ब्रांड की मौजूदा रेंज में शामिल होगा, जिसमें एवियनIQ सीरीज और क्लासिकIQ सीरीज शामिल हैं।
इसके अलावा ओकाया इस वित्तीय वर्ष में 14 नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।
तो आइए जानते हैं ओकाया के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
फीचर्स
ओकाया फ्रीडम में मिलेंगे ये फीचर्स
फ्रीडम में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल कंसोल, DRL के साथ LED हेडलैंप, रिमोट लॉक/अनलॉक, व्हील लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, फॉरवर्ड और रिवर्स मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, सेफ्टी फीचर्स के रूप में फ्रीडम में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में सिंगल शॉक दिया गया है।
ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और सुरक्षित बनाने के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बैटरी रेंज
48V की लिथियम-आयन बैटरी लगी है इसमें
ओकाया फ्रीडम के इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इसमें 250 वॉट का BLDC हब मोटर लगा है।
ई-स्कूटर में 48V 30Ah की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जिसे कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 70 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
खास बात यह है कि इसकी बैटरी को घर पर भी चार्ज किया जा सकता है और इसमें चार से पांच घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है नया फ्रीडम
ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम को भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ओकाया के इस सीरीज के स्कूटर को 12 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यह चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।
प्लान
2022 तक 14 नए उत्पाद लाने की है योजना
ओकाया के मुताबिक वह इस वित्तीय वर्ष में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल और विशेष रूप से B2B वाहनों सहित 14 नए उत्पादों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखती है।
वर्तमान समय में कंपनी के पास 120 डीलर हैं, जिसमें 800 और नए डीलरों को जोड़ने की योजना है।
आपको बता दें कि ओकाया 2016 से भारत में EV बैटरी की आपूर्ति कर रही है और हाल ही में इसने EV चार्जर और चार्जिंग स्टेशन लगाने के क्षेत्र में अपने कदम रखे हैं।