CF मोटो 300 CL-X रेट्रो लुक के साथ आई सामने, अगले साल होगी लॉन्च
चीन की वाहन निर्माता कंपनी CF मोटो ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी लेटेस्ट बाइक 300 CL-X को पेश कर दिया है। इसे 700 CL-X स्पोर्ट्स की तरह ही निओ-रेट्रो लुक मिला है। यह बाइक 300NK मॉडल पर आधारित है। इसमें ड्यूल चैनल "कॉन्टिनेंटल" एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। यह बाइक 292cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 27hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है CF मोटो 300 CL-X का लुक?
डिजाइन की बात करें तो CF मोटो 300 CL-X को रेट्रो-स्क्रैम्बलर लुक मिला है। इसमें मस्कुलर 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ सर्कुलर LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, रिब्ड-पैटर्न, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लिम टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें LED टेललैंप भी है। इस बाइक में फुली-डिजिटल सर्कुलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है। इस दोपहिया वाहन में रोड-बायस्ड टायर्स के साथ 17-इंच के एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स भी हैं।
292cc इंजन के साथ आएगी बाइक
पावरट्रेन की बात करें तो CF मोटो 300 CL-X में 292cc का फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 8750rpm पर 27hp की अधिकतम पावर और 7000rpm पर 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की परफॉरमेंस के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान और बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इसमें CF मोटो 300 CL-X में ड्यूल चैनल "कॉन्टिनेंटल" एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस रेट्रो बाइक में आगे की तरफ 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। कंपनी इस दोपहिया वाहन को खास लंबी दूरी के यात्रा के लिए डिजाइन कर रही है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में CF मोटो 300 CL-X बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है। बता दें कि CF मोटो की स्थापना 1989 में हुई थी और यूरोपीय बाजारों में कंपनी की सब-800cc बाइक्स को काफी पसंद किया गया है। वहीं, एशियाई बाजारों में CF मोटो लोकप्रिय बाइक निर्माताओं में से एक है।