LOADING...
BSA मोटरसाइकिल ने पेश की नई स्क्रैम्ब्लर 650 बाइक, इन फीचर्स से है लैस
BSA मोटरसाइकिल ने पेश की नई स्क्रैम्ब्लर 650 बाइक (तस्वीर: ट्विटर/@@Lots_of_roads)

BSA मोटरसाइकिल ने पेश की नई स्क्रैम्ब्लर 650 बाइक, इन फीचर्स से है लैस

लेखन अविनाश
Nov 22, 2022
11:15 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने कुछ समय पहले ही 60 के दशक की ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय बाइक BSA मोटरसाइकिल के नए मॉडल गोल्डस्टार 650 की झलक पेश की थी। अब कंपनी ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में मोटरसाइकिल लाइव 2022 में अपनी स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट बाइक का प्रदर्शन किया है। BSA अगले साल इस बाइक का उत्पादन शुरू करेगी। वहीं, भारत में इसे अगले साल ही लॉन्च किया जाएगा।

लुक

कैसा है BSA स्क्रैंबलर बाइक का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो BSA स्क्रैंबलर में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, ब्रेस्ड हैंडलबार, अपस्वेप्ट डबल-बैरल एग्जॉस्ट और रेसिंग नंबर के साथ साइड प्लेट दिया गया है। बाइक में ग्रिल और मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ सर्कुलर हेडलाइट भी है। इसमें ऑफरोडिंग क्षमता के साथ ड्यूल परफॉरमेंस स्कॉर्पियन रैली टायरों के साथ 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक पहिये दिए गए हैं।

इंजन

पावरफुल इंजन के साथ आएगी बाइक

क्लासिक लीजेंड्स BSA मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड के पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। नई BSA स्क्रैम्बलर में 652cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो लगभग 47hp की पावर और 50Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बाइक को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। क्लासिक लीजेंड्स के पास वर्तमान में 293cc और 334cc के सिंगल-सिलेंडर मोटर्स हैं। कंपनी येज्दी ब्रांड के तहत पहले ही भारत में दस्तक दे चुकी है।

Advertisement

फीचर्स

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए BSA मोटरसाइकिल में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। वहीं, इसके प्रोडक्शन वर्जन में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिल सकता है। बाइक के प्रोटोटाइप के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट एंड पर गेटर्स के साथ फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इस बाइक को खास लॉन्ग राइड्स के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisement

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत?

भरइया बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब तीन से चार लाख रुपये के बीच हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या आप जानते हैं?

1861 में शुरू की गई बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA) को बर्मिंघम में स्थापित किया गया था और कई सालों तक कंपनी ने हथियारों के निर्माण पर फोकस किया था। कंपनी ने 1910 में मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू किया और 1960 के दशक के मध्य तक ब्रिटेन की सफल कंपनियों में से एक बन गई थी। बाद में जापानी निर्माताओं के ग्लोबल मार्केट में प्रवेश से 1972 तक कंपनी दिवालिया हो गई थी।

Advertisement