फेरारी से भी तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 2.8 सेकेंड में पकड़ेगा 100 किमी/घंटा की रफ्तार
ऑस्ट्रियाई वाहन निर्माता हॉर्विन ने EICMA 2022 में अपने सेनमेंटी 0 (SENMENTI 0) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। हालांकि, इसकी पक्की जानकारी नहीं है कि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स जैसे लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जो फेरारी पुरोसांग (3.2 सेकेंड) कर से भी तेज है।
कैसा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो हॉर्विन सेनमेंटी 0 में एक एडजस्टेबल ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, हीटेड ग्रिप्स, एक हीटेड सीट, एक कैमरा दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान तस्वीरें लेता है। इसमें एक एडजस्टेबल बैकरेस्ट और ड्यूल-टोन पेंटवर्क भी है। साथ ही इसके किनारों पर 'HORWIN' बैजिंग भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 15-इंच के ब्लैक-आउट व्हील्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
परफॉरमेंस की बात करें तो होर्विन सेनमेंटी-0 में 16.2kWh की बैटरी पैक से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया गया है। यह स्कूटर फेरारी पुरोसांग कार से भी तेज है और मात्र 2.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार, यह एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
इन फीचर्स से लैस है इलेक्ट्रिक स्कूटर
फीचर्स की बात करें तो होर्विन सेनमेंटी 0 में हिल-डिसेंट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और तीन राइडिंग मोड्स- स्टैंडर्ड, रेनी डे और स्पोर्ट दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है। साथ ही इसमें रियर एंड पर थ्री-स्टेप एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।
क्या होगी इस स्कूटर की कीमत?
होर्विन सेनमेंटी 0 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2023 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है। वहीं भारत में इसे 2024 में उतारा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
होंडा मोटर कंपनी ने भी अपने EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर तक की दूरी करने में सक्षम होगा। वहीं, EM1 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा।