इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ भारत में प्रवेश करेगी LML, अगले साल लॉन्च करेगी पहला उत्पाद
लोहिया-मशीनरी (LML) भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए तैयार है। खबर है कि कंपनी LML इलेक्ट्रिक नाम से अगले साल कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर लॉन्च करने वाली है। LML पर मालिकाना हक रखने वाली SG कॉरपोरेट मोबिलिटी ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अपना पहला उत्पाद 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित करने की योजना बना रही है।
सबसे पहले एक हाइपर बाइक लॉन्च करेगी कंपनी
जानकारी के अनुसार, LML इलेक्ट्रिक अलग-अलग सेगमेंट में तीन उत्पाद लॉन्च करेगी। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों के लिए 2023 की पहली छमाही तक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी। वहीं, 2023 की दूसरी छमाही में 'हाइपर बाइक', इलेक्ट्रिक स्कूटर और क्रॉसओवर बाइक से के साथ भारत में प्रवेश करने की योजना भी बना रही है। सबसे पहले कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक को लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल के अंत तक उतारने की योजना है।
हार्ले की फैक्ट्री में बनेंगे LML के दोपहिया वाहन
हाल ही में LML कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि उसने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए सायरा (SAERA) इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ हाथ मिला लिया है। कंपनी हरियाणा के बावल में स्थित सायरा की फैक्ट्री का उपयोग इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए करेगी। यह वही फैक्ट्री है जहां कभी हार्ले डेविडसन की बाइक्स बनती थी। सायरा इलेक्ट्रिक ऑटो भारत में हार्ले डेविडसन ब्रांड के लिए उत्पादों का निर्माण करती थी।
2025 तक हर साल 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएगी LML
LML ने 90 के दशक में अपनी बेहतरीन बाइक्स से लाखों भारतीयों को अपना दीवाना बनाया था। कंपनी ने किफायती और आकर्षक स्कूटर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स बाइक के दम पर देश में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। 2025 तक कंपनी अपने उत्पाद पूरी तरह से भारत में बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वर्तमान में हार्ले फैक्ट्री की क्षमता 2.25 लाख दोपहिया वाहन बनाने की है। वहीं, 2025 तक कंपनी हर साल 10 लाख दोपहिया वाहन बनाएगी।
भारत में कदम रखने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
LML इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर योगेश भाटिया का कहना है कि कंपनी अपनी वापसी को लेकर काफी उत्साहित है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डिजाइन और लुक में भी लेटेस्ट होंगे। बता दें कंपनी अपने वाहनों के रेंज और पावर का भी ध्यान रखेगी जिससे यह ग्राहकों के लिए किफायती साबित हो सके। भारतीय बाजार में अपना कारोबार शुरू करने के लिए कंपनी लगभग 500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप को लग सकता है झटका
LML के अचानक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने से कई इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप को झटका लग सकता है। बता दें कि LML अपने समय की सफल कंपनी रही है और लोग इस ब्रांड से परिचित भी हैं। ऐसे में बाजार में अपनी मौजूदगी साबित करने वाली छोटी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आने की संभावना अधिक है। कंपनी सिर्फ स्टार्टअप ही नहीं बल्कि ओला, एथर और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे कंपनियों को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है।