जल्द आ रहा है ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी खासियत
ओकाया ने भारतीय बाजार में अपने फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की है। वर्तमान में यह स्कूटर बुकिंग के लिए तैयार है और कंपनी ने इसे भारतीय बाजार के अनुसार बनाया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 4.4kW बैटरी पैक के साथ उतरा गया है। यह अधिकतम 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। आइये जानते हैं स्कूटर में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
क्यों मायने रखती है ये स्टोरी?
ओकाया कंपनी फास्ट-चार्जिंग मेड इन इंडिया के तहत भारत में अपना उत्पादन करती है और फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर उन कई उत्पादों में से एक है। कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार 2021 में आयोजित EV ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। इच्छुक खरीदार 1,999 रुपये देकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1, TVS आईक्यूब, एथर 450X, बाउंस इनफिनिटी E1 और बजाज चेतक से होगा।
डिजाइन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
डिजाइन की बात करें तो ओकाया फास्ट में डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ मैक्सी स्कूटर जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एंगुलर मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड और फ्लैट-टाइप सिंगल-पीस सीट है। लाइटिंग के लिए इसमें फुल-LED सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में इस स्कूटर को चार- लाल, ग्रे, हरे और सफेद रंगों के विकल्प में पेश हुई है।
स्कूटर में दिया गया है 4.4kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक
ओकाया फास्ट में 4.4kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप-स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।
राइडर के लिए कितना सुरक्षित है स्कूटर?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करने के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ पहियों पर डिस्क और ड्रम ब्रेक या दोनों डिस्क ब्रेक दिए जाने की संभावना है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन के बारे में कोई भी जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके फ्रंट में स्टैण्डर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक या ड्यूल शॉक यूनिट मिलने की संभावना है।
क्या है स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में ओकाया फास्ट 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने स्कूटर बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जनवरी के अंत से शुरू होने की उम्मीद है।