ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत एक लाख रुपये
ओकाया इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट F3 लॉन्च कर दिया है। इसे छह रंगों- मैटेलिक ब्लैक, मेटैलिक सियान, मैट ग्रीन, मेटैलिक ग्रे, मेटैलिक सिल्वर और मेटैलिक वाइट के विकल्प में उतारा गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 3.5kW बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है और यह अधिकतम 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। आइये इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
कैसा है ओकाया फास्ट F3 का लुक?
ओकाया फास्ट F3 में डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ मैक्सी स्कूटर जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एप्रन-माउंटेड फ्रंट LED हेडलैंप, बड़ा हैंडलबार, साइड मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड, पतला बॉडी पैनल, फ्लैट टाइप की सिंगल पीस सीट उपलब्ध है। इसमें ग्रैब रेल और स्लीक LED टेललैंप भी दिए गए हैं। स्कूटर में लेटेस्ट कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह ब्लैक-आउट 12-इंच स्टील पहियों के साथ लॉन्च हुआ है।
70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगा यह स्कूटर
ओकाया फास्ट F3 में हब-माउंटेड BLDC 2.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3.53kWh स्वैपेबल डुअल बैटरी सेटअप से जुड़ी है। इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह एक बार चार्ज करने पर यह 125 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। इस स्कूटर को साधारण चार्जर की मदद से तीन से चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है ओकाया फास्ट F3
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और ओकाया फास्ट F3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक स्प्रिंग-लोडेड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह स्कूटर हाइवे के साथ-साथ खराब सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर तीन साल की वारंटी मिल रही है। स्कूटर की बिक्री देश में उपलब्ध कंपनी की 550 से भी अधिक आउटलेट के माध्यम से की जाएगी।
2021 में शोकेस हुआ था यह स्कूटर
ओकाया कंपनी फास्ट-चार्जिंग मेड इन इंडिया के तहत भारत में अपना उत्पादन करती है और फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर उन कई उत्पादों में से एक है। कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार 2021 में आयोजित EV ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इच्छुक खरीदार 1,999 रुपये देकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1, TVS i-क्यूब, एथर 450X, बाउंस इनफिनिटी E1 और बजाज चेतक से होगा।