Page Loader
महिला दिवस के मौके पर हीरो दे रही है अपने स्कूटरों पर छूट, जानिए ऑफर
महिला दिवस के मौके पर हीरो दे रही है अपने स्कूटरों की छूट

महिला दिवस के मौके पर हीरो दे रही है अपने स्कूटरों पर छूट, जानिए ऑफर

लेखन अविनाश
Mar 09, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने महिला दिवस समारोह के दौरान महिला ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने स्कूटरों पर छूट प्रदान करने की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी ने अपने स्कूटरों पर 6,000 तक की छूट और अन्य लाभ देने का ऐलान किया है। ग्राहक कंपनी के किसी भी स्कूटर पर 4,000 रुपये के नगद छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, डेस्टिनी 125 पर 2,000 तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

ऑफर

कब तक वैध रहेगा यह ऑफर

कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर केवल महिला ग्राहकों के लिए है और इस महीने की 11 तारीख तक वैध है। वर्तमान में कंपनी की पोर्टफोलियो में हीरो प्लेजर प्लस, मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो एज 125 जैसे बेहतरीन स्कूटर उपलब्ध हैं। बता दें कि इन स्कूटरों की कीमत प्लेजर के बेस वेरिएंट के लिए 62,220 रुपये से शुरू होती है और मेस्ट्रो एज 125 के टॉप-एंड मॉडल के लिए 82,320 रुपये तक जाती है।

जानकारी

हिमाचल प्रदेश पुलिस को हीरो ने दी हैं 108 बाइक्स

हीरो मोटोकॉर्प ने राज्य के कोने-कोने में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस को 108 बाइक सौंपी है। मोटरसाइकिलों का उपयोग चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों के स्टेशनों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में उनकी मदद करेगा। वर्तमान में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर

पाइपलाइन में है कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कदम रखने के लिए हीरो मोटोकॉर्प पूरी तरह से तैयार है। हीरो अपने नए स्कूटर को 1 जुलाई, 2022 को पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए एक नए ब्रांड नाम को पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विदा इलेक्ट्रिक (Vida Electric) ब्रांड नाम को चुना गया है। बता दें कि इसे पिछले साल ही रजिस्टर कराया गया था।

जानकारी

ताइवान की कंपनी के साथ हो चुकी है साझेदारी

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश कर दिया था। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।