LOADING...
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अब 15 सितंबर से होगी
ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अब 15 सितंबर से

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अब 15 सितंबर से होगी

लेखन अविनाश
Sep 09, 2021
05:58 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने भारत में अपनी S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और कल इसकी बिक्री शुरू होने वाली थी। हालांकि, वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतों के कारण ग्राहक कल इसकी खरीदारी नहीं कर पाए। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि टीम इस मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रही है और इसलिए स्कूटर की बिक्री अब 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। आइए जानें पूरी खबर।

ट्विटर पोस्ट

भाविश ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्री-बुकिंग

सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला ई-स्कूटर है ओला स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला स्कूटर बन चुका है। कंपनी ने जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थी। कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा है, ताकि डीलरशिप की भूमिका को खत्म किया जा सके। इसलिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।

डिजाइन

मिलेगा फुल-LED लाइटिंग सेटअप

ओला S1 ट्रिम को पांच कलर और S1 प्रो को दस कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन दिया गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद होंगे। इस टू-व्हीलर का वजन 74 किग्रा और अंडर-सीट स्टोरेज कैपेसिटी 50-लीटर होगी।

परफॉरमेंस

18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है यह स्कूटर

ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3-6Kw का इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। यह लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड और 150 किमी प्रति चार्ज सीमा भी प्रदान करेगा।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आएगा स्कूटर

फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, ऑनबोर्ड नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, मोबाइल फोन कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम आदि शामिल हैं। स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और एक वॉयस कमांड फीचर भी दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए ओला S1 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में अर्बन और स्पोर्ट राइडिंग मोड दिया गया है जबकि S1 प्रो में एक अतिरिक्त हाइपर मोड मिलता है।

जानकारी

क्या है इसकी कीमत?

कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी है। जिन लोगों ने पहले ही वाहन की प्री-बुकिंग कर ली है, उन्हें पहले स्कूटर खरीदने का मौका दिया जायेगा।