
फरवरी में इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रही जबरदस्त मांग, देखें टॉप-5 की लिस्ट
क्या है खबर?
भारत में ईंधन की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिस वजह से इनकी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
खासकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री जबरदस्त बढ़ी है। पिछले महीने कुल बेचे गए EVs में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रही।
इसलिए आज हम फरवरी में टॉप-5 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री करने वाली कंपनियों की लिस्ट देखेंगे।
#1
हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी में से एक है। पिछले महीने जबरदस्त बिक्री करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक टॉप विक्रेता बन गई है।
कंपनी ने फरवरी महीने में 7,356 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी।
यह आंकड़ा फरवरी, 2021 की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 2,194 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पिछले महीने की बिक्री से हीरो ने EV बाजार में 30 प्रतिशत का योगदान दिया है।
#2
ओकिनावा ऑटोटेक
हीरो इलेक्ट्रिक के बाद फरवरी महीने में ओकिनावा ऑटोटेक ने सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। बीते महीने कंपनी ने 5,923 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।
ओकिनावा ने फरवरी, 2021 में 1,067 यूनिट्स ई-स्कूटरों की बिक्री की थी, जिससे कंपनी को इस साल फरवरी में पांच गुना ज्यादा बिक्री मुनाफा हुआ है।
फिलहाल निर्माता कंपनी अपने नए ओखि 90 की लॉन्चिंग की तैयारियों में लगी हुई है, जिसे 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
#3
एम्पेयर
प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी में से एक एम्पेयर अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के लिए जानी जाती है।
बीते महीने एम्पेयर ने कुल 4,303 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी जो कि पिछले साल फरवरी में महज 806 यूनिट्स थी।
वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में छह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करती है और कई शहरों में इसकी आउटलेट्स हैं। कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्कूटर मैग्नस EX है जो 121 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है।
#4
ओला इलेक्ट्रिक
अपने दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों S1 और S1 प्रो की बदौलत ओला इलेक्ट्रिक टॉप-5 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई। बीते महीने ओला ने कुल 3,904 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी।
फरवरी के अंत तक ओला हर दिन करीब 200 स्कूटरों की डिलीवरी कर रही थी। इस तरह इसने बीते महीने अपने प्रतिद्वंदी एथर को बिक्री में पीछे भी कर दिया है।
ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया गया था।
#6
एथर एनर्जी
टॉप-5 की लिस्ट में टू-व्हीलर स्टार्ट-अप एथर एनर्जी को अंतिम स्थान मिला है।
कंपनी ने फरवरी, 2022 में कुल 2,229 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। यह आंकड़ा बीते साल फरवरी में महज 626 यूनिट्स का था और जनवरी, 2022 में यह 2,825 यूनिट्स था।
कुछ समय पहले ही एथर ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अगले छह महीनों तक सभी 450, 450 प्लस और 450X मॉडलों के लिए अपनी कनेक्टिविटी सुविधाओं को मुफ्त करने की घोषणा की थी।