केरल में फायर अधिकारियों के PFI कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने पर छिड़ा विवाद
केरल के कोझीकोड में फायर अधिकारियों के इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का बड़ा मामला सामने आया है। फायर अधिकारियों की PFI कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने मामले में राज्य की पिनरई विजयन सरकार पर जिहादी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इसके बाद सरकार ने घटना की रिपोर्ट मांगी है।
PFI के सांस्कृतिक उत्सव में दिया गया था प्रशिक्षण
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पिछले सप्ताह कोझीकोड में PFI का एक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया था। इसमें जिले के फायर विभाग के अधिकारियों ने भी शिरकत की थी। उस दौरान फायर अधिकारियों ने PFI कार्यकर्ताओं को आग की घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया था। अधिकारियों के प्रशिक्षण देने की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर भाजपा और संगठनों ने विरोध जताते हुए सरकार पर हमला बोला है।
भाजपा ने केरल सरकार पर लगाया जिहादी ताकतों के समर्थन का आरोप
इस मामले को लेकर केरल में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन ने केरल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के अधिकारियों ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। PFI और SDPI कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पिनराई विजयन सरकार इन जिहादी ताकतों के लिए रेड कार्पेट दे रही है।'
केरल सरकार ने फायर विभाग के DGP से मांगी रिपोर्ट
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद केरल सरकार ने फायर विभाग की DGP बी संध्या से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इसमें DGP संध्या ने कहा कि यह बल की ओर से एक बड़ी चूक थी और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि सांस्कृतिक उत्सव में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के आग से बचाव का प्रशिक्षण देने की मांग करने पर अधिकारियों ने ऐसा किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
PFI एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन है और यह खुद को पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला संगठन बताता है। यह संगठन पहली बार 22 नवंबर, 2006 को केरल में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य संगठन के रूप में अस्तित्व में आया था। उस दौरान संगठन ने दिल्ली के राम लीला मैदान में नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस आयोजित कर सुर्खियां भी बटोरी थी। केरल के कालीकट से निकले इस संगठन का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में है।
SIMI से बताया जाता है PFI का कनेक्शन
बता दें नागरिकता कानून (CAA) के पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में भी PFI का नाम सामने आया था। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में CAA के विरोध के दौरान PFI कई जिलों में सक्रिय रहा था। इसी तरह 2011 में खुफिया विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि PFI का कनेक्शन प्रतिबंधित मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) से है। SIMI को 2002 में बैन किया गया था।