आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी EMI की सुविधा
आज यानी 8 सितंबर से ओला के इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर की बिक्री शुरू हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 15 तारीख को ओला ने अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और इसकी प्री-बुकिंग जुलाई में महज 499 रुपये के साथ शुरू हुई थी। प्री-बुक्ड हुए स्कूटरों की डिलीवरी अक्टूबर में की जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो ट्रिम-S1 और S1 प्रो में उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
ओला दे रही शानदार EMI ऑफर
जो ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, उन्हे वित्तीय विकल्प के रूप में 2,999 रुपये की EMI की सुविधा भी दी जा रही है। इसके लिए कंपनी से टाई-अप किये गए बैंकों और वित्तीय संस्थाएं जैसे-HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा, टाटा कैपिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक से लोन लिया जा सकता है।
दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला ई-स्कूटर
ओला ने जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थीं। इस तरह नया ई-स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर बन चुका है। बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया था और इसके लिए ओला ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल किया था, ताकि डीलरशिप की भूमिका को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
स्कूटर में है 10 कलर ऑप्शन और फुल-LED लाइटिंग सेटअप
ओला S1 ट्रिम को पांच कलर और S1 प्रो को 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप और फ्लैट-टाइप सीट डिजाइन रखी गई है। इसके अलावा इनमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 12-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं। S1 ट्रिम का कर्ब वेट 121 किलोग्राम और S1 प्रो ट्रिम का कर्ब वेट 125 किलोग्राम है। इसके अतिरिक्त दोनो ट्रिम 36 लीटर बूट स्पेस के साथ आते हैं।
दिया गया 8.5KW का जबरदस्त बैटरी पैक
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 प्रो में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही यह तीन राइडिंग मोड, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
ये है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसके S1 ट्रिम की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इन कीमतों में FAME-II सब्सिडी शामिल हैं, जबकि स्टेट सब्सिडी को नहीं जोड़ा गया है। खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट भारत के 1,000 शहरों में लॉन्च किए जाएंगे और कंपनी ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ग्राहकों के घर डिलीवर करेगी।