
दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90, टीजर हुआ जारी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक जल्द ही भारत में अपना नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इस स्कूटर का नाम ओखी 90 होगा।
कंपनी ने अब इस स्कूटर का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि स्कूटर में LED इंडिकेटर और हेडलाइट दिए जाएंगे। साथ ही टर्न इंडिकेटर और हेडलाइट पर क्रोम आउटलाइन और कैसिंग दी जाएगी।
आइये इस बारे में जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ओकिनावा ने जारी किया है यह टीजर
The Future is Bright and Electric!
— Okinawa Autotech (@OkinawaAutotech) March 7, 2022
Prepare to #PowertheChange.
Stay tuned!#ComingSoon
.
.
.
.
.
.#YehESahiHai #DeshKaEV #PowertheChange #OkinawaScooters #BestEvScooter #BestEScooterInIndia #MakeInIndia #TheFutureIsElectric #escooters pic.twitter.com/WuOTVlJoCo
डिजाइन
कैसा होगा स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और ऐरो शेप मिरर दिया गया है।
स्कूटर के अन्य फीचर्स और खूबियों के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लास-लीडिंग व्हीलबेस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और बड़े टायर सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 24 मार्च, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है।
रेंज
सिंगल चार्ज में चलेगा 150 किलोमीटर
ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
इसमें लिथियम ऑयन बैटरी और हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि इस स्कूटर का टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।
स्कूटर को फास्ट चार्जिंग की मदद से घर पर भी तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
स्कूटर को सड़को पर बेहतर संतुलन और राइडर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।
वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया जा सकता है।
इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स और राइड बिहैवियर एनालिसिस (RBA) जैसे फीचर्स भी होंगे।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है स्कूटर
वर्तमान में इस स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे एक लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।