ओला S1 प्रो को अप्रैल में मिलेगा अपडेट, स्कूटर की कीमत में भी होगी बढ़ोतरी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अप्रैल में S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मूव-OS 2.0 से अपडेट करेगी।
अपडेट के बाद स्कूटर में कई सुधार देखने को मिलेंगे। जिसमें क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
साथ ही कंपनी ने स्कूटर की कीमतों को भी बढ़ाने वाली है। ये बढ़ोतरी स्कूटर की अगली खरीद विंडो खुलने पर लागू होगी।
बता दें कि कंपनी मूल्य वृद्धि की जानकारी जल्द ही साझा करेगी।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ओला S1 प्रो को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है।
इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वॉयस कंट्रोल और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट करता है।
टू-व्हीलर को 10 रंगों के विकल्प में पेश किया गया था। साथ ही इसमें 12-इंच का एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिया गया है।
बैटरी
नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आते हैं ओला स्कूटर
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है।
इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
कीमत
क्या है स्कूटर की कीमत?
ओला ने S1 स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
वर्तमान में ओला 30,000 से ज्यादा ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव करा चुकी है और पैन इंडिया टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम के तहत 1,000 शहरों और कस्बों में इस टेस्ट ड्राइव की पहल कर रही है, जिससे इसे देश का सबसे बड़ा EV टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम कहा जा रहा है।
इस पहल को 19 नवंबर से शुरू कर दिया गया था।