मर्सिडीज-बेंज E-क्लास बनाम BMW 5-सीरीज: दोनों में कौन-सी है पैसा वसूल गाड़ी?
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने पिछले दिनों भारत में अपनी नई E-क्लास का लाॅन्ग व्हीलबेस (LWB) मॉडल लॉन्च कर दिया है।
यह सेडान हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, ओब्सीडियन ब्लैक और पोलर व्हाइट और नॉटिक ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB को स्मूथ बॉडी लाइंस के साथ पहले से आकर्षक लुक मिलता है। यह भारतीय बाजार में नई BMW 5-सीरीज LWB से मुकाबला करेगी।
आइए कार की तुलना से समझे दोनों में कौन-सी बेहतर गाड़ी है।
डायमेंशन
आकार में मर्सिडीज कार से बड़ी है 5-सीरीज
नई E-क्लास और 5-सीरीज को लॉन्ग व्हीलबेस फॉर्म में पेश किया है। इनके डायमेंशन की बात करें तो मर्सिडीज की सेडान की लंबाई 5,065mm, चौड़ाई 1,860mm, ऊंचाई 1,495mm और व्हीलबेस 3,079mm है।
दूसरी तरफ BMW की गाड़ी की लंबाई 5,096mm, चौड़ाई 1,868mm, ऊंचाई 1,479mm और व्हीलबेस 3,105mm है।
तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो 5-सीरीज लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में E-क्लास से बड़ी है, जबकि ऊंचाई उससे थोड़ी कम है। इस कारण BMW की सेडान में ज्यादा लेगरूम मिलता है।
एक्सटीरियर
दोनों को मिलता है आकर्षक लुक
डिजाइन के मामले में दोनों ही आकर्षक लुक में आती हैं। जहां E-क्लास लग्जरी अहसास देती है, वहीं 5-सीरीज में स्पोर्टी लुक मिलता है।
E-क्लास में स्टार पैटर्न वाली एवांटगार्ड ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स, पीछे क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी 3D स्टार-पैटर्न टेल लाइट्स, 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल मिलते हैं।
दूसरी तरफ 5-सीरीज में चमकदार ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैंप और टेल लैंप, नए अलॉय व्हील्स, रैपराउंड LED टेल लाइट और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर युक्त बंपर दिया है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
फीचर्स देखें तो E-क्लास में सुपरस्क्रीन में 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और सामने वाले यात्री के लिए 12.3-इंच की स्क्रीन दी है।
इसके अलावा लेदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम दिया है।
5-सीरीज में ग्रे/ब्राउन रंग की अपहोल्स्ट्री, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर दिया है।
इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल और 18-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस सराउंड सिस्टम मिलता है।
सेफ्टी फीचर
BMW कार की तुलना में मर्सिडीज की सेडान में है ज्यादा सुरक्षा फीचर
यात्रियों की सुरक्षा के लिए E-क्लास LWB एक्टिव ब्रेक असिस्ट, अटेंशन असिस्ट और प्री-सेफ जैसे सिस्टम के साथ आता है, जो संभावित टक्कर की स्थिति में गाड़ी को तैयार करता है।
इसमें 8 एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ लेवल-2 ADAS भी शामिल है।
दूसरी तरफ BMW कार में कई एयरबैग, पार्किंग असिस्टेंट प्लस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ट्रैफिक जाम असिस्ट, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
मर्सिडीज E-क्लास में मिलते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (197hp) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (367hp) के साथ पेश किया है, जिन्हें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। ट्र्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
5-सीरीज को 530Li M स्पोर्ट वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ केवल 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (258ps) मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं है।
कीमत
5-सीरीज है E-क्लास से किफायती
कीमत की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB की कीमत 78.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि BMW 5-सीरीज LWB को 72.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
कीमत के हिसाब से देखा जाए तो BMW की लग्जरी सेडान फीचर्स से समझौता किए बिना किफायती होने के कारण सही विकल्प है।
अगर, आप ज्यादा फीचर्स के साथ डीजल मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मर्सिडीज की लेटेस्ट कार की तरफ रूख करना पड़ेगा।